इंडिया की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी 125KM

Highlights
  • Matter AERA ई-बाइक को चार वेरिएंट में पेश किया गया है।
  • ई-बाइक की कीमत Rs. 1.43 और Rs. 1.54 लाख के बीच है।
  • इलेक्ट्रिक बाइक में रियर व फ्रंट पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

EV स्टार्टअप Matter ने इंडिया में भारत की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक मोटरबाइक लॉन्च कर दी है। इस ई-बाइक को कंपनी ने सबसे पहले Auto Expo 2023 में प्रदर्शित किया था। वहीं, अब इसे इंडियन ऑटो मार्केट में उतार दिया गया है। कंपनी ने इस ई-बाइक को AERA नाम से पेश किया है। साथ ही इसे चार वेरिएंट्स में लाया गया है, जिसमें AERA 4000, AERA 5000, AERA 5000+ और AERA 6000+ शामिल हैं। हालांकि, अभी AERA 4000 और AERA 6000+ की कीमत और बाकि जानकारियों से पर्दा नहीं उठाया गया है।

Matter Aera का प्राइस

कंपनी मानें तो यह भारत की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक मोटरबाइक है। अगर बात करें प्राइस की तो AERA 5000 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत 1,43,999 लाख रुपये और AERA 5000+ की कीमत 1.54 लाख रुपये है। इसके अलावा अभी कंपनी की साइट पर प्री-रजिस्ट्रेशन केवल AERA 5000 और AERA 5000+ उपलब्ध हैं। साथ ही Matter AERA के साथ ग्राहकों को 3 साल या अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी और 3 साल की रोडसाइड असिस्टेंस और AMC/Labour कवरेज भी दिए जाने का वादा किया गया है। इसे भी पढ़ें: Honda लेकर आया 3 इलेक्ट्रिक बाइक्स, सिंगल चार्ज में मिलेगी इतनी रेंज


View this post on Instagram

A post shared by Matter (@matter.in)

Matter AERA 5000 और AERA 5000+ की खासियत

    • बैटरी: ई-बाइक को दो लिक्विड कूल्ड बैटरी पैक ऑप्शन – 5 kWh और 6 kWh में पेश किया गया है। हालांकि, 6 kWh का बैटरी पैक केवल AERA 6000+ मॉडल में उपलब्ध होगा।
    • रेंज: फिलहाल कंपनी ने इन दोनों बैटरी पैक से मिलने वाली रेंज का खुलासा भी नहीं किया है। दावा किया गया है कि बैटरी पैक को 5 घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है या 2 घंटे में फास्ट चार्जर से फुल टॉप-अप किया जा सकता है।
    • मोटर और स्पीड: Matter AERA 5000 और AERA 5000+ में 10 kW इलेक्ट्रिक दी गई है। इसमें हाइपरशिफ्ट 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के जरिए पावर जनरेट करती है। वहीं, कंपनी ने दावा किया है कि इलेक्ट्रिक बाइक 6 सेकंड से कम समय में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसे भी पढ़ें: Yulu Bajaj ने लॉन्च किए दो इलेक्ट्रिक स्कूटर Miracle GR और DeX GR, देखें प्राइस
    • फीचर्स: AERA में 4G, WiFi और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच का LCD टचस्क्रीन है। साथ ही इसमें एक स्मार्टफोन एप्लिकेशन भी है, जो यूजर्स को सारी जानकारियां मुहैया कराएंगी। इसमें चार राइडिंग मोड्स मिलते हैं। इसमें 9-एक्सिस इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट (IMU) भी है।

LEAVE A REPLY