भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में कम कीमत में बेहतर डाटा मिलने के कारण आज भारत में इंटरनेट की पहुंच तेजी से बढ़ रही है। इसका श्रेय जियो, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल और दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के कम कीमत वाले बेहतर डाटा ऑफर को जाता है। एक रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि इस साल यानी 2019 के आखिर तक देश में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 62.7 करोड़ को पार कर जाएगी। वहीं, अगर बात करें पिछले साल 2018 की तो यह संख्या उस समय 56.6 करोड़ थी। एक नई रिपोर्ट से यह जानकारी सामने आई है।
ग्रामीण इलाकों में हैं 25.1 करोड़ इंटरनेट यूजर्स
मार्केट रिसर्च कंपनी कंतार आईएमआरबी ने एक रिपोर्ट जारी कि हैं, जिसके अनुसार, साल 2018 में इंटरनेट यूजर्स की संख्या में 7 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई थी। वहीं, ग्रामीण भारत में 35 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी। एक अनुमान है कि ग्रामीण भारत में 25.1 करोड़ इंटरनेट यूजर्स हैं और यह संख्या 2019 के अंत तक 29 करोड़ हो सकती है।
बिहार और झारखंड वालों को मिल रहा है 4जीबी इंटरनेट डाटा एकदम फ्री, जानें कैसे पाएं लाभ
इसलिए बढ़े इंटरनेट यूजर्स
कंतार आईएमआरबी की मीडिया व डिजिटल के प्रबंध निदेशक हेमंत मेहता ने कहा, ‘यह देखना अच्छा है कि डिजिटल क्रांति अब बड़े शहरों के अलावा छोटे कस्बों और गांवों में भी फैल रही है जो शायद डाटा की सस्ती कीमतों पर इंटरनेट की उपलब्धता के कारण हुआ है।’ इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि हाल ही के दिनों में भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में कम कीमत में बेहतर डाटा प्लान की जैसे बाढ़ सी आ गई है। आज भारतीय मोबाइल यूजर्स के पास कई ऑप्शन मौजूद हैं, जिससे इंटरनेट की पहुंच गांवों तक जा रही है। इस रिपोर्ट में भारत के 57 मोबाइल डाटा प्लान की तुलना की गई है। इनकी औसत कीमत 0.26 डॉलर (करीब 18.5 रुपए) है। सबसे सस्ते प्लान में 1 जीबी डाटा की कीमत सिर्फ 0.02 डॉलर (1.75 रुपए) है। यह तुलना 11 सितंबर, 2018 की दरों के हिसाब से की गई है।
घर बैठे चेक करें अपने मोबाइल की इंटरनेट स्पीड, यह रहा तरीका
दूसरे देश से कम है भारत में मोबाइल डाटा की कीमत
भारत में मोबाइल डाटा की कीमतें दुनिया में मौजूद दूसरे देशों से सबसे सस्ती हैं। कुछ आंकड़ों के अनुसार, गांवों और शहरों में पिछले साल इंटरनेट यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी के मामले में बिहार 35 फीसदी वृद्धि के साथ सबसे ऊपर रहा। वहीं, दूसरे राज्यों में भी तेजी से इंटरनेट यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, देश में इंटरनेट के इस्तेमाल के मामले में महिलाओं का आंकड़ा 42 फीसदी का है। खास बात यह है कि वे इंटरनेट पर पुरुषों के बराबर समय देती हैं।
जियो की अहम भूमिका
देश में मोबाइल डाटा की दरें जियो के लान्च होने के बाद काफी कम हुई हैं और इस बात से इनकार करा नहीं जा सकता। रिलायंस जियो ने 5 सितंबर, 2016 को भारतीय बाजार में कदम रखा, जिसके बाद इंटरनेट की दरें कम हुईं। इससे पहले भारत में लगभग 1जीबी 3जी डाटा के लिए औसतन 250 से 300 रुपए प्रति महीने देने होते थे। 2जी दर तब करीब 100 रुपए महीने थी। जियो के आने के बाद एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन जैसे ऑपरेटरों ने भी मोबाइल डाटा की दरों में कमी करनी पड़ी। आज महज 150 रुपए की शुरुआत कीमत में यूजर्स को 1.5जीबी 4जी डाटा मिल रहा है।