Transsion Holdings के ब्रांड Infinix पिछले कुछ सालों से बजट और मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। अब कंपनी हाई-एंड परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Infinix ने Mobil World Congress 2021 (MWC 2021) में Concept Phone 2021 से पर्दा उठा दिया है। Infinix Concept Phone 2021 कंपनी के अपकमिंग Infinix ZeroX स्मार्टफोन के तरह लग रहा है। इनफिनिक्स ने 160W फास्ट चार्ज स्मार्टफोन को एक कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया है। संभव है कि कंपनी इस स्मार्टफोन इस साल लॉन्च न करें।
Infinix का यह कॉनसेप्ट स्मार्टफ़ोन शानदार और आकर्षक डिज़ाइन के साथ आता है। लेकिन, इस फ़ोन में दिया 160W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट इसकी यूएलपी है। Infinix का दावा है कि यह स्मार्टफोन मात्र 10 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। इनफिनिक्स ने इस स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी दी है। यह भी पढ़ें : Amazon से मंगाई थी Remote Control Car, भेज दिया 5 रुपये वाला Parle-G बिस्कुट
क्या है इनफिनिक्स की फ़ास्ट चार्ज टेक्नोलॉजी
इस शानदार चार्जिंग टेक्नोलॉजी को Infinix ने अल्ट्रा फ्लैश चार्ज सिस्टम नाम दिया है जिसमें 8C बैटरी का यूज किया गया है। Infinix का कहना है कि इस बैटरी में 6C के मुकाबले 18 प्रतिशत कम रेजिस्टेंट होता है। इसके साथ ही इसमें Super Charge Pump दिया गया है जो वोल्टेज को USB-C पोर्ट के जरिए बैटरी में जाने वाली वोल्टेज में कन्वर्ट करता है। इस पंप की इफिसीएंसी 98.6 प्रतिशत है। Infinix का यह कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन न सिर्फ 160W वायर्ड फास्ट चार्ज को सपोर्ट करता है बल्कि 50 W वायरलैस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
Infinix Concept Phone 2021 की खूबियां
Infinix Concept Phone 2021 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गी है जिसका रेजलूशन FHD+ है। इस फोन की फ्रंट डिस्प्ले और बैक ग्लास में कर्व दिया गया है। ऐसे में साइड में सिर्फ मैटल का पतला फ्रेम ही देखने को मिलता है। इस फोन के साइड फ्रेम में कोई बटन नहीं दिया गया है। इस कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन के रियर पैनल में कंपनी ने कलर बदलने वाली टेक्नोलॉजी का भी यूज किया है। Infinix Concept Phone 2021 स्मार्टफोन में 20 टेंप्रेचर सेंसर लगाए गए हैं जो इस फोन के टेंपरेचर को 40ºC के अंदर बनाए रखने में मदद करते हैं।
इस फोन को लेकर दूसरी दिलचस्प बात इसका रियर पैनल में दिया 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस है। इस लेंस का व्यास 135mm है जो 60x जून सपोर्ट करता है। इस फोन के बैक पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप के दो अन्य कैमरा सेंसर के बारे में फिलहाल जानकारी उपलब्ध नहीं है। इसके साथ ही फ्रंट कैमरा के लिए डिस्प्ले में पंच होल कटआउट दिया गया है। इनफिनिक्स के 160W चार्जिंग एडेप्टर में Gallium Nitrate (GaN) और Silicon Carbide (SiC) सेमीकंडक्टर्स का इस्तेमाल किया गया है। इस चार्जर की मदद से न सिर्फ फोन बल्कि लैपटॉप भी चार्ज किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Exclusive: ट्रिपल कैमरा और पंच होल डिसप्ले के साथ लॉन्च होगा OnePlus Nord 2, देखें इसका फर्स्ट लुक