Infinix ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट प्रोर्टफोलियो बढ़ाते हुए नया फोन Infinix Smart 4 Plus लॉन्च किया है। यह डिवाईस सिर्फ 7,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है जो आने वाली 28 जुलाई से इंडिया में सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन लॉन्च के अगले ही दिन इनफिनिक्स का एक और मोबाइल Infinix Smart 5 नाम के साथ गूगल प्ले कंसोल स्पॉट किया गया था। वहीं अब इनफिनिक्सल का एक और नया डिवाईस Infinix Hot 10 Lite भी गूगल प्ले कंसोल पर सामने आया है।
Infinix Hot 10 Lite को गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट किया गया है प्रसिद्ध टिपस्टर स्टफलिटिंग्स ने शेयर किया है। इस लिस्टिंग में फोन की फोटो के साथ ही कई अहम स्पेसिफिकेशन्स को दिखाया गया है। इस लिस्टिंग के सामने आने से एक ओर जहां यह साफ हो गया है कि इनफिनिक्स कंपनी एक के बाद एक करके कई नइ मोबाइल बाजार में लाने की तैयारी में है वहीं हॉट 10 लाइट की स्पेसिफिकेशन्स और बजट की जानकारी का भी खुलासा हो गया है।
Infinix Hot 10 Lite
इनफिनिक्स हॉट 10 लाइट की बात करें को गूगल प्ले कंसोल पर इस फोन को वॉटरड्रॉप नॉच पर बना दिखाया गया है। फोन डिसप्ले के दोनों साईड किनारें जहां बेजल लेस नज़र आ रहे हैं वहीं उपर और नीचे की ओर चौड़ा बॉडी पार्ट मौजूद है। Infinix Hot 10 Lite के दाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन नज़र आ रहा है। इस लिस्टिंग में फोन में 1600 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली यानि एचडी+ डिसप्ले दिए जाने की बात कही गई है।
Infinix Hot 10 Lite appears on the Google Play Console listing with 2GB of RAM and a MediaTek Helio A20 (🥱) processor.#Infinix #InfinixHot10Lite pic.twitter.com/SRkzodwVNM
— Mukul Sharma (@stufflistings) July 25, 2020
लिस्टिंग में स्क्रीन साईज़ की जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन यह जरूर साफ हो गया है कि Infinix Hot 10 Lite 320डीपीई पिक्सल डेनसिटी सपोर्ट करेगा। लिस्टिंग में फोन को 2 जीबी रैम मैमारी से लैस दिखाया गया है। यह फोन एंडरॉयड 10 आधारित है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक हीलियो ए20 चिपसेट दिए जाने की खुलासा हुआ है। इसके अलावा ग्राफिक्स के लिए फोन में पावरवीआर जीई8300 जीपीई दिए जाने की बात सामने आई है।
Infinix Smart 4 Plus
अगर बात करें इनफिनिक्स स्मार्ट 4 प्लस के स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें 6.82 इंच एचडी+ डिसप्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है। वहीं, स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो ए25 प्रोसेसर दिया गया है। इस प्रोसेसर के साथ कंपनी ने फोन को सिर्फ एक ही वेरिएंट में पेश किया है, जिसमं रैम 3 जीबी व इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी शामिल है। कंपनी द्वारा पेश किए गए इस फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
फोटोग्राफी की बात करें तो इनफिनिक्स स्मार्ट 4 प्लस में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इस सेटअप में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.0 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 6000mAh बैटरी है जो 10वाट चार्जिंग के साथ आती है। वहीं, स्मार्टफोन एंडरॉयड 10 बेस्ड XOS 6.2 पर कार्य करता है।