Infinix ने पिछले दिनों एक नए स्मार्टफोन Infinix Hot 10 को पाकिस्तान की मार्केट में पेश किया था। लो बजट में उतारा गया यह फोन पावरफुल बैटरी के साथ ही लार्ज डिसप्ले व बड़े कैमरा सपोर्ट के साथ आया था। वहीं, अब कंपनी ने इस फोन के लाइट वेरिएंट यानी Infinix Hot 10 Lite को वैश्विक बाजार में पेश कर दिया है। Infinix Hot 10 Lite स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी लगी है और यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। वहीं, स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है, जैसा Infinix Hot 10 में देखने को मिला था। आइए आगे आपको फोन की फुल स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानकारी देते हैं।
डिजाइन
इनफिनिक्स हॉट 10 लाइट के डिजाइन की बात करें तो यह फोन वॉटर-ड्रॉप नॉच डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है। स्क्रीन के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन के बॉटम में 3.5एमएम ऑडियो जैक, स्पीकर ग्रिल और चार्जिंग पोर्ट शामिल है। वहीं, हैंडसेट के बैक में बाईं ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें एलईडी फ्लैश लाइट भी दी गई है। इसेक अलावा रियर में सिक्योरिटी के लिए ऊपर की तरफ ही फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। इसे भी पढ़ें: 5200एमएएच बैटरी, 6 जीबी रैम और 6.78 इंच पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च हुआ यह सस्ता स्मार्टफोन
Its Hot isn’t it? Experience #10XMorefun with the all new #InfinixHot10 and Hot 10 lite at the retail prices of:
Hot 10(64GB+3GB) N60,200
Hot 10 lite(32GB+2GB) N45,400Go get it now on XPark Nigeria via https://t.co/bkzF9vZ2wf#InfinixHot10 pic.twitter.com/JZ8PTDfc9z
— Infinix Nigeria (@InfinixNigeria) September 25, 2020
स्पेसिफिकेशन्स
स्मार्टफोन 6.6-इंच का आईपीएस डिसप्ले दिया गया है जो 720×1,600 पिक्सल रेज्यूलेशन का है। इसके अलावा स्मार्टफोन में MediaTek Helio A20 प्रोसेसर दिया गया है, जो 2GB रैम के साथ आता है। स्मार्टफोन में 32 जीबी का स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 13 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा फोन में दो QVGA सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। यह स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि बैटरी फुल चार्ज होने के बाद 33 घंटे का टॉकटाइम प्रदान करेगी। इसे भी पढ़ें: 4 जीबी रैम, हीलियो जी70 और पंच-होल डिसप्ले के साथ सामने आया Infinix Note 8i, जल्द होगा लॉन्च
It’s finally here.😃
With an impressive 5200mAh battery, G70 processor, and 6.78 HD infinity-O display, you can now enjoy #UnlimitedFun on the Infinix Hot 10.😍Visit the nearest Infinix accredited shop to grab yours now!😎
Hot 10 GH¢ 769(3+64)GB
Hot 10 lite GH¢ 599(2+32)GB pic.twitter.com/WOsF7K7y8e— Infinix Ghana (@InfinixGhana) September 28, 2020
स्मार्टफोन में बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है, जो रियर साइड में मौजूद है। साथ ही स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। वहीं, Infinix Hot 10 Lite स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 (गो एडिशन) पर काम करता है।
कीमत
कंपनी की लिस्टिंग के अनुसार यह स्मार्टफोन सिर्फ एक 2GB + 32GB स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में आता है। इसके अलावा फोन चार कलर में उपलब्ध होगा। हालांकि स्मार्टफोन के कलर ऑप्शन के नाम की जानकारी नहीं दी गई है। फोन को NGN 45,400 (लगभग 8700 रुपए) नाइजीरिया में है, जबकि घाना में इसकी कीमत GHS 599 (लगभग 7,600 रुपए) में पेश किया गया है।