टेक ब्रांड इनफिनिक्स ने पिछले साल अपनी ‘हाॅट सीरीज़’ के तहत दो स्मार्टफोन Infinix Hot 10 और Infinix Hot 10 Lite लाॅन्च किए थे। ये दोनों ही फोन लो बजट में उतारे गए थे, जो कम कीमत पर बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स प्रदान करते हैं। वहीं अब इस सीरीज़ का विस्तार करते हुए इनफिनिक्स ने एक और नया स्मार्टफोन Infinix Hot 10 Play भी बाजार में उतार दिया है। इनफिनिक्स हाॅट 10 प्ले फिलहाल फिलिपिंस में लाॅन्च किया गया है जो आने वाले दिनों में भारत समेत विश्व के अन्य बाजारों में भी दस्तक देगा। फिलिपिंस में इस फोन की कीमत PHP 4,290 यानि तकरीबन 6,500 रुपये है।
Infinix Hot 10 Play
इनफिनिक्स हाॅट 10 प्ले के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 20.5ः9 आस्पेक्ट रेशियो पर लाॅन्च हुआ है जो 720 X 1640 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.82 इंच की एचडी+ आईपीएस डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह एक वाॅटरड्राॅप नाॅच स्क्रीन है जिसमें तीन किनारें बेजल लेस हैं तथा नीचे की ओर चिन पार्ट दिया गया है। डिसप्ले के उपरी ओर ठीक बीच में ‘वी’ शेप वाली नाॅच दी गई है। इंटरनेशनल मार्केट में यह फोन Aegean Blue और Morandi Green कलर में लाॅन्च किया गया है।
Infinix Hot 10 Play को एंडराॅयड 10 के ‘गो’ एडिशन पर लाॅन्च किया गया है जो एक्सओएस 7.0 के साथ काम करता है। एंडराॅयड गो होने के चलते इस फोन में गूगल की सभी ‘गो’ ऐप्स का यूज़ किया जा सकेगा जो कम रैम पर भी फास्ट काम करेगी तथा बैटरी और इंटरनेट की खपत को भी कम रखेगी। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में मीडियाटेक का हीलियो जी25 चिपसेट मौजूद है। यह फोन 2 जीबी रैम मैमोरी के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो इनफिनिक्स हाॅट 10 प्ले स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जो बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर स्क्वायर शेप में स्थित है। इस सेटअप में कैमरा सेंसर और फ्लैश उल्टे ‘’ की शेप में फिट है। यह फोन 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी रियर कैमरे के साथ सेकेंडरी डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो काॅलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Infinix Hot 10 Play एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलाॅक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए इनफिनिक्स हाॅट 10 प्ले में 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो कंपनी के दावेनुसार एक फुल चार्ज में 55 दिन से भी अधिक दिन का स्टेंडबाॅय टाईम देने की क्षमता रखती है।
Best h image clear ho ram km h