कम कीमत पर शानदार स्पेसिफिकेशन्स देने के लिए मशहूर टेक ब्रांड Infinix जल्द ही भारत में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाने वाला है। कंपनी ने बताया है कि आने वाली 19 अप्रैल को इनफिनिक्स इंडिया में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है जो Infinix Hot 10 Play नाम के साथ बाजार में एंट्री लेगा। ब्रांड के अन्य मोबाइल्स की तरह इनफिनिक्स हॉट 10 प्ले भी एक लो बजट डिवाईस होगा जिसे 10,000 रुपये से कम के बजट में ही लॉन्च किया जाएगा।
Infinix Hot 10 Play की जानकारी देते हुए इनफिनिक्स इंडिया ने बताया है कि कंपनी अपना यह नया डिवाईस आने वाली 19 अप्रैल को भारत में लॉन्च कर देगी। हांगकांग बेस्ड ब्रांड ने दावा किया है कि यह मोबाइल 10,000 रुपये से कम के बजट में ही बाजार में उतारा जाएगा। लॉन्च डेट की जानकारी देने के साथ ही इनफिनिक्स ने बताया है कि हॉट 10 प्ले स्मार्टफोन इंडिया में चार कलर वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा जिनमें Morandi Green, 7 degree Purple, Aegean Blue और Obsidian Black शामिल रहेंगे।
Infinix Hot 10 Play
इनफिनिक्स हॉट 10 प्ले के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 6.82 इंच की एचडी+ आईपीएस डिसप्ले सपोर्ट करता है। ग्लोबल मार्केट में इस फोन को एंडरॉयड 10 ओएस पर लॉन्च किया गया है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हीलियो जी35 चिपसेट दिया गया है। इंटरनेशनल मार्केट में यह फोन 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए Infinix Hot 10 Play के बैक पैनल पर एआई डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह फोन रियर फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है तथा पावर बैकअप के लिए 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो पावर मैराथन टेक्नोलॉजी से लैस है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy F02s और Galaxy F12 इंडिया में 5 अप्रैल को होंगे लॉन्च, फैब कैमरा और पावरफुल बैटरी होगी फोन्स की जान
Infinix Hot 10 Play के इंडियन मॉडल की स्पेसिफिकेशन्स क्या होगी इस बारे में तो कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद है कि फोन के इंटरनेशनल मॉडल ही भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। वहीं देश में इस फोन के एक से अधिक रैम वेरिएंट्स भी लॉन्च किए जा सकते हैं। इनफिनिक्स हॉट 10 प्ले की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के लिए 19 अप्रैल का इंतजार करना होगा।