इनफिनिक्स ने कुछ समय पहले ही टेक मंच पर अपनी Hot 20 series को पेश किया था। इनफिनिक्स हॉट 20 सीरीज़ के तहत Infinix Hot 20 Play, Infinix Hot 20i, Infinix Hot 20 और Infinix Hot 20S सहित Infinix Hot 20 5G फोन लॉन्च हुआ था। वहीं अब खबर आ रही है कि यह स्मार्टफोन सीरीज़ अब भारत में दस्तक देने वाली है। इनफिनिक्स इंडिया ने Hot 20 5G series के लॉन्च को टीज़ कर दिया है और आने वाले दिनों में ये इनफिनिक्स मोबाइल भारत में लॉन्च हो जाएंगे।
Infinix Hot 20 series
इनफिनिक्स इंडिया ने अपने ट्वीटर हैंडल के जरिये Infinix Hot 20 series India Launch को टीज़ कर दिया है। कंपनी ने फिलहाल सीरीज़ की लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन यह जरूर साफ कर दिया है कि इनफिनिक्स हॉट 20 सीरीज़ बेहद जल्द भारतीय बाजार में एंट्री ले लेगी। कंपनी Hot 20 5G Series टाईटल के साथ इन्हें टीज़ कर रही है जिसके साथ ‘शुद्ध 5जी’ भी लिखा जा रहा है। उम्मीद है कि सीरीज़ में एक से ज्यादा 5जी मोबाइल्स भी शामिल हो सकते हैं।
HOTness badhne wali hai, because the trendiest devices of this year are coming really soon! 🥵
Are you ready to experience true HOTness, like you've never seen before? 🌶️
Hit like if you're excited! ❤️#AbAurKyaChahiye #Shuddh5G pic.twitter.com/BKmI0QglEu
— Infinix India (@InfinixIndia) November 11, 2022
Infinix Hot 20 5G India Launch
गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले फोन एरिना वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में छापा था कि इनफिनिक्स हॉट 20 5जी और इनफिनिक्स हॉट 20 प्ले भारतीय बाजार में एंट्री लेने वाले हैं और ये स्मार्टफोंस 30 नवंबर को लॉन्च होंगे। यह खबर अभी तक पुख्ता नहीं हुई है लेकिन अगर लीक सही साबित होता है तो Infinix Hot 20 series 30 नवंबर को इंडिया में लॉन्च हो सकती है। इनफिनिक्स हॉट 20 सीरीज़ इंडिया लॉन्च डेट के लिए फिलहाल कंपनी की अगली घोषणा का इंतजार किया जा रहा है। यह भी पढ़ें: 8 हजार की रेंज वाला सस्ता Vivo Y02 होने वाला है भारत में लॉन्च, लुक होगी स्टाईलिश और स्पेसिफिकेशन्स शानदार
Infinix Hot 20 5G की Specifications
इनफिनिक्स हॉट 20 5जी फोन में 12 5G bands सपोर्ट देखने को मिल सकता है और चर्चा है कि यह इनफिनिक्स मोबाइल 15 हजार के बजट में इंडिया में लॉन्च होगा। फोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 2408 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की फुलएचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले सपोर्ट करता है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है।
Infinix Hot 20 5G एंड्रॉयड 12 आधारित एक्सओएस 10.6 पर लॉन्च हुआ है जिसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डिमेनसिटी 810 चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह स्मार्टफोन माली जी57 जीपीयू सपोर्ट करता है। यह इनफिनिक्स मोबाइल 4जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है तथा 3जीबी एक्सटेंडेड रैम भी सपोर्ट करता है। वहीं इस स्मार्टफोन में फेस चेंजिंग कूलिंग सिस्टम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
फोटोग्राफी के लिए इनफिनिक्स हॉट 20 5जी में डुअल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 50MP Samsung JN1 प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए Infinix Hot 20 5G में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।