Infinix Hot 20 5G vs Lava Blaze 5G : price and specifications which is best affordable 5g smartphone – भारत में 5G की शुरूआत के साथ स्मार्टफ़ोन कंपनियों के बीच सस्ते 5G फ़ोन को लेकर कंप्टीशन तगड़ा हो गया है। Infinix Hot 20 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने वाला लेटेस्ट अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन है। इससे पहले कुछ ही दिनों पहले इंडियन स्मार्टफ़ोन कंपनी लावा ने Lava Blaze 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इन दो स्मार्टफोन के बीच तगड़ी टक्कर है। Infinix hot 20 5g स्मार्टफोन को भारत में 11,999 रुपये और Lava Blaze 5G को 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इस आर्टिकल में हम लावा और इनफिनिक्स के इन दोनों स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स को कम्पेयर कर बताएंगे कि आपके लिए इन दोनों में से कौन-सा स्मार्टफोन बेस्ट रहेगा।
Infinix Hot 20 5G vs Lava Blaze 5G : कीमत
Infinix Hot 20 5G स्मार्टफोन को भारत में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ 11,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन – स्पेस ब्लू, ब्लस्टर ग्रीन और रेसिंग ब्लैक में मार्केट में उतारा गया है। वहीं बात करें Lava Blaze 5G स्मार्टफोन 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 10,499 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। लावा का यह फोन ग्लास ब्लू और ग्लास ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है।
Infinix Hot 20 5G vs Lava Blaze 5G : स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले
Infinix HOT 20 5G स्मार्टफोन में 6.6-इंच का FHD+ HyperVision गेमिंग डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 180Hz है। डिस्प्ले का कॉन्ट्रास्ट रेट 1900:1 है जो कि लेटेस्ट DRE (डार्क रिजन इन्हेंसमेंट) सनलाइट रिडेबल टेक्नोलॉजी के साथ आता है। बात करें Lava Blaze 5G स्मार्टफोन की तो इसमें 6.5-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz और रेजलूशन HD+ 1600×720 पिक्सल है। इसके साथ ही डिस्प्ले 2.5D कर्व्ड एज सपोर्ट दिया गया है।
परफ़ॉर्मेंस
Infinix HOT 20 5G स्मार्टफोन में 6nm MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर शानदार फास्ट एप्लीकेशन रिस्पॉन्स, हायर गेम FPS (फ्रेम रेट) और स्मूथ नेटवर्क कनेक्शन प्रोवाइड करता है। यह फोन Android 12 पर आधारित XOS 10.6 पर रन करता है। इस फोन में 5G कनेक्टिविटी के लिए 12 बैंड का सपोर्ट दिया गया है।
Lava Blaze 5G स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें 7nm MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है। लावा का यह फोन 3GB वर्चुअल रैम और माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट दिया गया है। वर्चुअल रैम के साथ इस फोन की फुल रैम पावर 7GB हो जाती है जो बेहतर मल्टीटास्किंग ऑफर करता है। लावा के इस फोन में Android 12 OS का सपोर्ट दिया गया है।
कैमरा
Infinix HOT 20 5G स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP Super Nightscape दिया गया है। फोन में डुअल LED फ्लैश दिया गया है। इसके साथ ही Infinix HOT 20 5G फोन में सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में सिंगल LED फ्लैश दिया गया है। लावा के स्मार्टफोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Lava Blaze 5G में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में डेप्थ और मैक्रो कैमरा सेंसर भी दिया गया है। लावा के इस 5G स्मार्टफोन में 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी, कनेक्विटी और अन्य फ़ीचर्स
Infinix HOT 20 5G और Lava Blaze 5G दोनों स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। दोनों ही फ़ोन में चार्जिंग के लिए USB Type C पोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही इनफिनिक्स और वाला के फ़ोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ का सपोर्ट दिया है। दोनों फ़ोन में सिक्योरिटी के लिए फ़िंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।