16जीबी रैम के साथ 27 मार्च को लॉन्च होगा Infinix Hot 30i, दमदार फीचर्स के साथ करेगा धांसू एंट्री

Highlights
  • Infinix Hot 30i इंडिया में 21 मार्च को लॉन्च होगा।
  • मोबाइल में 8GB रैम और 8GB वर्चुअल रैम होगी।
  • फोन डाइमंड पैटर्न डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा।

Infinix Hot 30i भारत में 27 मार्च को लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। चीन की Transsion Holding के स्वामित्व वाले ब्रांड ने ऑफिशियल तौर पर लॉन्च डेट की जानकारी यूट्यूब पर शेयर टीजर के माध्यम से दे दी है। वहीं, कंपनी ने इस फोन के डिजाइन को भी ऑफिशियल टीज किया है। डिवाइस 16GB तक रैम पैक और डायमंड पैटर्न डिजाइन से लैस होगा। आइए आगे जानते हैं इस फोन के बारे में अब तक सामने आई सभी जानकारी के बारे में…

Hot 30i का डिजाइन

इनफिनिक्स हॉट 30आई के डिजाइन का खुलासा कंपनी द्वारा कर दिया गया है। कंपनी ने अपनी ऑफिशियल साइट पर इस फोन को लिस्ट कर दिया है, जहां फोन की कुछ तस्वीरें भी शेयर की गई हैं। तस्वीरों के अनुसार फोन के बैक पर डुअल-कैमरा सेटअप होगा। वहीं, फोन डायमंड पैटर्न डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। इतना ही नहीं कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन्स का बाप है। इसे भी पढ़ें: 6,000mAh बैटरी और 7GB RAM की पावर के साथ Infinix Smart 7 हुआ लॉन्च, कीमत सिर्फ 7299

टीजर के अनुसार इस अपकमिंग फोन में 16GB तक रैम सपोर्ट दिया जाएगा। यानी फोन 16 जीबी तक रैम के साथ लॉन्च होगा, जिसमें 8 जीबी की फिजिकल रैम और 8 जीबी की वर्चुअल रैम होगी। वहीं, इसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी होगी।

Infinix Hot 30i की लीक स्पेसिफिकेशन्स

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार Infinix Hot 30i में 6.6 इंच का आईपीएस एलसीडी 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ फ्लूइड डिसप्ले होगा। वहीं, पावर देने के लिए कंपनी इसमें मीडियाटेक हीलियो जी37 एंट्री-लेवल एसओसी का उपयोग कर सकती है। इतना ही नहीं फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन का एक डायमंड व्हाइट वेरिएंट भी होगा, जिसके रियर पर ग्लास जैसा फिनिश होगा। इसे भी पढ़ें: 200MP कैमरा वाला Infinix Zero Ultra इंडिया में हुआ लॉन्च
infinix-hot-30i

इसके अलावा फोन ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में भी लॉन्च किया जा सकता है। सेफ्टी के लिए फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होने की भी पुष्टि की गई है। साथ ही फोन में 6,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। ऑफिशियल प्राइस और पूरी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी के लिए हमें फोन के लॉन्च होने का इंतजार करना होगा।

LEAVE A REPLY