बजट-फ्रैंडली मोबाइल Infinix Hot 30i मार्च में ही होगा इंडिया में लॉन्च, साथ में आएगा Infinix Y1 Plus Neo लैपटॉप

Highlights
  • इनफिनिक्स कंपनी नया स्मार्टफोन और लैपटॉप इंडिया में लॉन्च करने जा रही है।
  • फोन का नाम Infinix Hot 30i और लैपटॉप Infinix Y1 Plus Neo होगा।
  • हॉट 30आई बजट फ्रैंडली मोबाइल होगा तथा वाई1+ नियो लैपटॉप भी कम दाम पर आएगा।

इनफिनिक्स इंडिया ने आज जानकारी देते हुए बताया है कि कंपनी भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन Infinix Hot 30i पेश करने जा रही है। यह एक बजट फ्रैंडली मोबाइल फोन होगा जो इसी महीने मार्च में इंडिया में लॉन्च होगा। सिर्फ इतना ही नहीं इनफिनिक्स हॉट 30आई के साथ ही कंपनी अपना नया लैपटॉप Infinix Y1 Plus Neo भी भारतीय बाजार में उतारने के लिए तैयार है।

Show Full Article

इनफिनिक्स ने प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम अपने नए प्रोडक्ट लॉन्च की जानकारी दी है। कंपनी ने साफ कर दिया है कि वह भारतीय बाजार में कम कीमत वाला Infinix Hot 30i स्मार्टफोन तथा Infinix Y1 Plus Neo लैपटॉप लेकर आ रही है, और ये दोनों ही डिवाईस इसी महीने यानी मार्च में ही इंडिया में लॉन्च कर दिए जाएंगे। इन दोनों की लॉन्च डेट क्या हो सकती है, इस जानकारी के लिए कंपनी की अगली घोषणा का इंतजार किया जा रहा है। यह भी पढ़ें: 6,000mAh battery और 10.1-इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ 4G टैबलेट iTel PAD 1, प्राइस है 13 हजार से कम

Infinix Hot 30i

  • bigger memory
  • huge display
  • dynamic design (glass व leather finish)
  • इनफिनिक्स हॉट 30आई की बात करें तो कंपनी की ओर से इस फोन की फोटो शेयर की गई है जिसमें रियर पैनल डिजाईन का खुलासा हुआ है। फोन के बैक पैनल पर डायमंड कट डिजाईन दिया है जो कुछ हद तक Realme के पुराने नंबर सीरीज़ वाले स्मार्टफोंस जैसा है। Infinix Hot 30i में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो उपरी दाईं ओर स्थित है। उम्मीद कर सकते हैं कि इसमें एक 50 मेगापिक्सल सेंसर शामिल हो सकता है।

    infinix-hot-30i

    Infinix Hot 30i को लेकर कंपनी ने कहा है कि इस फोन में डायनॉमिक डिजाईन के साथ ही बड़ी मैमोरी और लार्ज डिस्प्ले दी जाएगी। यह फोन ग्लास और लैदर दोनों फिनिश पर मार्केट में उपलब्ध होगा। वहीं कंपनी की ओर से इस ओर ईशारा कर दिया गया है कि इनफिनिक्स हॉट 30आई एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन होगा जो कम कीमत पर ही लॉन्च किया जाएगा। यह भी पढ़ें: किस POCO फोन को कब मिलेगी MIUI 14 अपडेट, यहां जानें मोबाइल्स का नाम और रोलआउट शेड्यूल

    Infinix Y1 Plus Neo

  • lightweight
  • portable
  • feature-packed
  • इनफिनिक्स के लैपटॉप वाई1 प्लस नियो की बात करें तो यह एक हल्के वज़न वाला लाइटवेट पोर्टेबल लैपटॉप होगा जो कई शानदार फीचर्स से लैस होगा। कंपनी ने हालांकि अपने नए लैपटॉप से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभी नहीं दी है लेकिन यह जरूर बताया है कि इसका प्राइस अग्रेसिव होगा। बहरहाल फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स व लॉन्च डेट के लिए अभी कंपनी की नई अनाउंसमेंट का इंतजार करना होगा।

    Key Specs

    Infinix Hot 30i
    MediaTek Helio G37 | 8 GBProcessor
    6.6 inches (16.76 cm) Display
    50 MPRear camera
    5 MPSelfie camera
    5000 mAh Battery
    See Full Specs

    Best Competitors

    realme C55 Rs. 10,999
    73%
    See All Competitors
    Infinix Hot 30i Price, Launch Date
    Expected Price:Rs. 9,990
    Release Date:27-Mar-2023 (Expected)
    Variant:8 GB RAM / 128 GB internal storage
    Phone Status:Upcoming Phone

    LEAVE A REPLY