इनफिनिक्स ने प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम अपने नए प्रोडक्ट लॉन्च की जानकारी दी है। कंपनी ने साफ कर दिया है कि वह भारतीय बाजार में कम कीमत वाला Infinix Hot 30i स्मार्टफोन तथा Infinix Y1 Plus Neo लैपटॉप लेकर आ रही है, और ये दोनों ही डिवाईस इसी महीने यानी मार्च में ही इंडिया में लॉन्च कर दिए जाएंगे। इन दोनों की लॉन्च डेट क्या हो सकती है, इस जानकारी के लिए कंपनी की अगली घोषणा का इंतजार किया जा रहा है। यह भी पढ़ें: 6,000mAh battery और 10.1-इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ 4G टैबलेट iTel PAD 1, प्राइस है 13 हजार से कम
Infinix Hot 30i
इनफिनिक्स हॉट 30आई की बात करें तो कंपनी की ओर से इस फोन की फोटो शेयर की गई है जिसमें रियर पैनल डिजाईन का खुलासा हुआ है। फोन के बैक पैनल पर डायमंड कट डिजाईन दिया है जो कुछ हद तक Realme के पुराने नंबर सीरीज़ वाले स्मार्टफोंस जैसा है। Infinix Hot 30i में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो उपरी दाईं ओर स्थित है। उम्मीद कर सकते हैं कि इसमें एक 50 मेगापिक्सल सेंसर शामिल हो सकता है।
Infinix Hot 30i को लेकर कंपनी ने कहा है कि इस फोन में डायनॉमिक डिजाईन के साथ ही बड़ी मैमोरी और लार्ज डिस्प्ले दी जाएगी। यह फोन ग्लास और लैदर दोनों फिनिश पर मार्केट में उपलब्ध होगा। वहीं कंपनी की ओर से इस ओर ईशारा कर दिया गया है कि इनफिनिक्स हॉट 30आई एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन होगा जो कम कीमत पर ही लॉन्च किया जाएगा। यह भी पढ़ें: किस POCO फोन को कब मिलेगी MIUI 14 अपडेट, यहां जानें मोबाइल्स का नाम और रोलआउट शेड्यूल
Infinix Y1 Plus Neo
इनफिनिक्स के लैपटॉप वाई1 प्लस नियो की बात करें तो यह एक हल्के वज़न वाला लाइटवेट पोर्टेबल लैपटॉप होगा जो कई शानदार फीचर्स से लैस होगा। कंपनी ने हालांकि अपने नए लैपटॉप से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभी नहीं दी है लेकिन यह जरूर बताया है कि इसका प्राइस अग्रेसिव होगा। बहरहाल फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स व लॉन्च डेट के लिए अभी कंपनी की नई अनाउंसमेंट का इंतजार करना होगा।