टेक कंपनी Infinix ने पिछले महीने ही भारतीय बाजार में अपना दांव चलते हुए Hot 7 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया था। Infinix Hot 7 Pro को 6जीबी रैम मैमोरी से लैस कर बाजार में उतारा गया था जिसकी कीमत 9,999 रुपये थी। लॉन्च के साथ ही Infinix Hot 7 Pro इंडिया का सबसे सस्ता 6जीबी रैम वाला स्मार्टफोन बन गया था, जिसका रिकॉर्ड अभी तक कोई ब्रांड नहीं तोड़ पाया है। वहीं आज भारतीय बाजार में अपने स्मार्टफोंस की खेप को बढ़ाते हुए इनफिनिक्स ने एक और नया डिवाईस Infinix Hot 7 भी लॉन्च कर दिया है।
Infinix Hot 7 कंपनी द्वारा पिछले महीने लॉन्च किए Hot 7 Pro डिवाईस का ही दूसरा वर्ज़न है जो अगल रैम व प्रोसेसर के साथ आया है। कंपनी की ओर से इस फोन को 7,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है जो आने वाली 15 जुलाई से शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। Infinix Hot 7 को मीडनाईट ब्लैक, एक्वा ब्लू और मोका ब्राउन कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा।
डिजाईन व लुक
Infinix Hot 7 लुक में प्रो वर्ज़न के ही समान है। कंपनी द्वारा इस फोन को भी रेग्यूलर नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। फोन के तीन किनारें जहां नैरो बेजल्स वाले हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट दिया गया है। डिसप्ले पर कोई भी फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है। इनफिनिक्स हॉट 7 मैटल यूनिबॉडी डिजाईन पर बना है जिसके बैक पैनल पर उपरी बाईं ओर वर्टिकल शेप में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस कैमरा सेटअप में फ्लैश लाईट भी मौजूद है। बैक पैनल पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जिसके नीचे की ओर Infinix की ब्रांडिंग मौजूद है। वाल्यूम रॉकर और पावर बटन फोन के दाएं पैनल पर दिए गए हैं।
स्पेसिफिकेशन्स
Infinix Hot 7 स्मार्टफोन को कंपनी की ओर से 19:9 आस्पेक्ट रेशियो पर उतारा गया है जो 2.5 कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड 6.19-इंच की एचडीप्लस डिसप्ले सपोर्ट करता है। एंडरॉयड 9 पाई आधारित यह स्मार्टफोन एक्सओएस 5.0 ओपेरा पर पेश किया गया है जो 2.39गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले 64बिट आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हेलीयो पी25 चिपसेट पर रन करता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Infinix Hot 7 Pro डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसी तरह सेल्फी के लिए भी इस फोन में डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस कैमरा सेटअप में एफ/2.0 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है। यह भी पढ़ें : 8जीबी रैम, 48-एमपी ट्रिपल रियर कैमरा और 4420एमएएच बैटरी के साथ Vivo का नया फोन लीक
Infinix Hot 7 को 4जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है। इस फोन में 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। यह एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए Infinix Hot 7 में 4,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।