Infinix ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना लो बजट स्मार्टफोन Infinix S4 लॉन्च किया था। कंपनी की ओर से यह फोन 8,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है जो 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है। वहीं अब खबर आ रही है कि कंपनी देश में फिर से नया डिवाईस लाने की तैयारी में है। कंपनी की ओर से यह नया स्मार्टफोन हॉट सीरीज़ में जोड़ा जाएगा जिसे Infinix Hot 7 Pro नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा।
Infinix Hot 7 Pro से जुड़ी यह जानकारी द मोबाइल इंडियन ने अपनी रिपोर्ट में दी है। रिपोर्ट की मानें तो Infinix कंपनी इसी महीने जून में अपना एक और फोन लॉन्च करेगी जिसे Infinix Hot 7 Pro नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की कीमत को लेकर कहा गया है कंपनी अपने नए डिवाईस को 10,000 रुपये से कम के बजट में ही लॉन्च करेगी। हालांकि Infinix Hot 7 Pro ऑनलाइन एक्सक्लूसिव रखेगी या फोन ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा, इस बारे में पुख्ता जानकारी नहीं मिली है।
मीडिया रिपोर्ट के मानें तो Infinix Hot 7 Pro की सबसे बड़ी यूएसपी इसका कैमरा सेटअप होगा। कहा गया है कि इनफिनिक्स अपने नए फोन को क्वॉड कैमरा सेटअप पर पेश करेगी। यानि इस फोन में 4 कैमरा सेंसर्स देखने को मिलेंगे। वहीं कंपनी द्वारा इस फोन को 6जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जा सकता है तथा Infinix Hot 7 Pro में 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है। Infinix का दावा है कि Hot 7 Pro देश का पहला 6जीबी रैम वाला स्मार्टफोन होगा जो इस प्राइस सेग्मेंट में लॉन्च होगा। यह भी पढ़ें : 5,000एमएएच बैटरी और 8जीबी रैम वाला Vivo Z5x आ रहा है इंडिया, कंपनी ने किया ट्वीट
Infinix Hot 7 Pro को लेकर इस रिपोर्ट में लॉन्च की तारीख पुख्ता नहीं बताई गई है। वहीं फोन को लेकर बताया गया है कि इनफिनिक्स हॉट 7 प्रो मैटल डिजाईन पर बना फोन होगा। इसी तरह पावर बैकअप के लिए इस फोन में बड़ी बैटरी दिए जाने की बात मीडिया रिपोर्ट में सामने आई है। कंपनी की ओर से अभी तक Infinix Hot 7 Pro के लॉन्च को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन उम्मीद है कि Infinix जल्द ही Hot 7 Pro से पर्दा उठा देगी।
Infinix S4
Infinix S4 की बात करें तो इस फोन को 6.21-इंच एचडी+ आईपीएस एलसीडी वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। यह फोन एंडरॉयड 9.0 पाई पर कार्य करता है तथा इसे मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर के साथ पेश किया है। हैंडसेट में 3जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। अगर आप फोन की स्टोरेज को बढ़ाना चाहते हैं तो माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की मदद से 256जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए Infinix S4 में रियर पर तीन कैमरा दिए गए हैं। इन तीन रियर कैमरा में 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल वाइड एंगल सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का एआई कैमरा है। वहीं, कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो फोन में 4जी एलटीई, डुअल-सिम कार्ड स्लोट, वाई-फाई, ब्लूटूथ और ए-जीपीएस के साथ 4,000एमएएच की बैटरी होगी।