Infinix ने पिछले महीने अक्टूबर में Infinix Note 11 और Infinix Note 11 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किए थे। इसके साथ ही इनफिनिक्स ने नवबंर महीने की शुरुआत में ऑफिशियली ऐलान किया था कि भारत में अपकमिंग इनफिनिक्स नोट सीरीज के स्मार्टफोन के साथ Infinix INBook X1 लैपटॉप दिसंबर में लॉन्च करेगी। अब कंपनी एक ट्वीट कर इस सीरीज के Infinix Note 11S स्मार्टफोन के लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। Infinix India के सीईओ अनीश कपूर ने एक ट्वीट कर Infinix Note 11S के इंडिया लॉन्च को टीज किया है। उन्होंने एक इमेज शेयर की है जिसमें Infinix Note 11 और Infinix Note 11S स्मार्टफ़ोन के रिटेल बॉक्स दिखाई दे रहे हैं।
Infinix Note 11 Pro और Infinix Note 11 Free Fire Limited Edition स्मार्टफोन भी भारत में लॉन्च होने हैं। हालांकि इस ट्वीट में इन स्मार्टफोन के बॉक्स नहीं हैं। Infinix Note 11S स्मार्टफोन कंपनी के इस सीरीज का दूसरा मॉडल है। इससे पहले कंपनी Infinix Note 11i स्मार्टफोन को लॉन्च कर चुकी है।
The world is a battlefield, it’s time to #ChooseYourWeapon & own the game!
For all the gamers in the house, get ready because there’s something special coming soon.#fridaymorning#Friday #FridayVibes pic.twitter.com/07oaQszaq7
— Anish Kapoor (@AnishKapoor16) November 26, 2021
Infinix Note 11S के स्पेसिफिकेशन्स
Infinix Note 11S स्मार्टफोन में 6.95-इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है, जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है। इनफिनिक्स का यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G96 चिपसेट के साथ पेश किया गया है, जिसमें LPDDR4x RAM और UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है। इनफिनिक्स का यह स्मार्टफोन 4GB, 6GB और 8GB रैम के साथ 64GB और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जाएगा। यह भी पढ़ें : Xiaomi ज़ोर-शोर से कर रहा अपनी इलेक्ट्रिक कार पर काम, जानें कब भरेगी रफ्तार
इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में प्राइमरी कैमरा 50MP का है जिसमें 2MP का मैक्रो और 2MP डेप्थ सेंसर दिाय जा सकता है। इनफिनिक्स के इस फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। Infinix Note 11S स्मार्टफ़ोन में साइड माउंटेड फ़िंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। इस स्मार्टफ़ोन में डुअल SIM, 4G, डुअल बैंड WiFi, Bluetooth 5.2, डुअल स्टीरियो स्पीकर, 3.5mm हेडफोन जैक, USB Type-C पोर्ट, MicroSD कार्ड स्लॉट दिया गया है। इनफिनिक्स का यह फोन Android 11 पर आधारित XOS 10 पर रन करेगा। यह स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी और 33W फ़ास्ट चार्जिंग दिया गया है। यह भी पढ़ें : POCO स्मार्टफोन के बाद लॉन्च करेगा सस्ते लैपटॉप, सामने आई ये खास जानकारी