Infinix पिछले काफी समय से एशियन मार्केट में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए नए-नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर रहा है। Transsion Holdings के स्वामित्व वाली स्मार्टफोन कंपनी इनफिनिक्स ने तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी के तीनों स्मार्टफोन मिड रेंज और बजट सेगमेंट में 4G कनेक्टिविटी के साथ पेश किए गए हैं। कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन Infinix Note 12, Infinix Hot 12, और Infinix Smart 6 HD स्मार्टफोन है। Infinix Note 12 और Hot 12 स्मार्टफोन मिड रेंज सेगमेंट और Infinix Smart 6 HD बजट सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। यहां हम आपको तीनों स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
Infinix Note 12
Infinix Note 12 स्मार्टफोन में 6.7-इंच का AMOLED स्क्रीन दिया गया है, जिसका रेजलूशन Full HD+ (2,400 x 1,080 पिक्सल) है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है। इनफिनिक्स का यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G88 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इनफिनिक्स Note 12 स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ 2MP का मैक्रो और QVGA ऑक्सिलिरी मॉड्यूल दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है। इनफिनिक्स का यह फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित Infinix XOS 10.6 पर रन करता है। Infinix Note 12 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और 33W फ़ास्ट चार्जिंग दिया गया है।
Infinix Hot 12
Infinix Hot 12 स्मार्टफोन में 6.82-इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन HD+ है। इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला LCD डिस्प्ले दिया गया है। इनफिनिक्स के इस फोन में MediaTek Helio G85 SoC दिया गया है। फोन में 6GB की RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इनफिनिक्स के इस फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही तीसरा कैमरा आर्टफिशियल इंटेलिजेंस के साथ आता है। इनफिनिक्स का यह स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी और 18W चार्जिंग के साथ आता है। यह फोन Android 12 पर आधारित XOS 10.6 स्किन पर रन करता है। यह भी पढ़ें : टाटा ने लॉन्च किया Tata Avinya EV कॉन्सेप्ट, दमदार परफॉर्मेंस वाली यह कार 30 मिनट चार्ज में चलेगी 500 किलोमीटर
Infinix Smart 6 HD
Infinix Smart 6 HD स्मार्टफोन कंपनी का बजट सेग्मेंट का डिवाइस है। इस फोन को कंपनी काफी पुराने Unisoc SC9863A चिपसेट के साथ पेश किया है जो कि 28 nm आर्कटेक्चर प्रोसेस पर तैयार किया गया है। इस फोन में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो AI लेंस के साथ आता है। इसके साथ ही फोन में 5MP का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में सेल्फी के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है। इनफिनिक्स के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी और 10W चार्जिंग दी गई है। इनफिनिक्स के इस फोन में 2GB की रैम और 32GB की स्टोरेज दी गई है। इनफिनिक्स का यह फोन Android 11 Go पर आधारित XOS 7.6 पर रन करता है। यह भी पढ़ें : OPPO Reno 8 की लॉन्चिंग से पहले इमेज हुई लीक, जानें कैसा है डिजाइन और क्या होंगी खूबियां