Infinix Note 12i 2022
- 6.7 FHD Display
- 4GB RAM+64GB ROM
- 5,000mAh Battery
सबसे पहले इनफिनिक्स नोट 12आई की बात करें तो यह एक लो बजट स्मार्टफोन होगा जो 6.7 इंच की बड़ी फुलएचडी डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा। यह फोन स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी होगी तथा 1000निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करेगी। कंपनी ने बता दिया है कि यह मोबाइल फोन 4जीबी रैम मैमोरी पर इंडिया में लॉन्च होगा तथा 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा। हमें उम्मीद है कि इस स्मार्टफोन में एक्सपेंडेबल रैम भी दी जाएगी।
Infinix Note 12i में मीडियाटेक हीलियो जी85 चिपसेट देखने को मिल सकता है। कंपनी ने हालांकि अभी प्रोसेसर की जानकारी नहीं दी है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस मोबाइल फोन में 5,000एमएएच बैटरी दिए जाने की पुष्टि हो गया है तथा यह स्मार्टफोन 33वॉट सुपरचार्ज तकनीक से लैस होकर मार्केट में आएगा। फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा, इसमें प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का हो सकता है। यह भी पढ़े: Samsung Galaxy S23 सीरीज़ प्री-बुकिंग इंडिया में शुरू! 1 फरवरी को होगी लॉन्च, जानें सभी ऑफर्स
Infinix Zero 5G Turbo 2023
- 13 GB RAM (8GB+5GB)
- MediaTek Dimensity 1080
- 50MP Rear Camera
इनफिनिक्स ज़ीरो 5जी टर्बो की बात करें तो यह पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस स्मार्टफोन होगा। कंपनी ने बता दिया है कि यह मोबाइल फोन इंडिया में 8जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च होगा। फोन में 5जीबी वचुर्अल रैम भी दी जाएगी जिसके चलते Zero 5G Turbo को 13जीबी रैम की पावर मिल सकेगी। यह स्मार्टफोन 256जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ बाजार में एंट्री लेगा।
Zero 5G Turbo में प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेेक डिमेनसिटी 1080 चिपसेट दिया जाएगा। यह प्रोसेसर लैग-फ्री एक्सपीरियंस देने का दावा करता है। फोटोग्राफी के लिए यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा जो आप्टिकल ज़ूम फीचर से लैस होगा। यह भी पढ़ें: रेडमी नोट 12 सीरीज़ में जुड़ेगा एक और मेंबर Note 12 Turbo, BGMI-PUBG जैसे गेम्स के लिए बन सकता है बेस्ट ऑप्शन
Infinix Zerobook
- 15.6 LED backlit display
- 16GB/32GB RAM
- 512GB/1TB Storage
इस इनफिनिक्स लैपटॉप की बात करें तो ज़ीरोबुक को 15.6-इंच की आईपीएस एलईडी बैकलिट डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा। यह स्क्रीन 400निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करेगा। कंपनी के अनुसार यह लैपटॉप डिवाईस 16जीबी रैम और 32जीबी रैम के दो मॉडल्स में एंट्री लेगा जो 512जीबी स्टोरेज व 1टीबी स्टोरेज सपोर्ट करेंगे। इनफिनिक्स जीरोबुक लैपटॉप LPDDR5 RAM और NVMe PCIe4.0 SSD storage तकनीक पर काम करेगा।