Infinix ने पिछले महीने ही बता दिया था कि कंपनी एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जो पॉप-अप सेल्फी कैमरे से लैस होगा। इनफिनिक्स के इस आगामी स्मार्टफोन का नाम Infinix S5 Pro होगा जो लो बजट में लॉन्च होगा। Infinix S5 Pro को लेकर 91मोबाइल्स ने अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी देते हुए बताया था कि इनफिनिक्स पॉप-अप सेल्फी कैमरे से लैस इंडिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा और इस डिवाईस की कीमत 10,000 रुपये से कम होगी। वहीं आज Infinix ने आधिकारिक रूप से S5 Pro की लॉन्च डेट से भी पर्दा उठा दिया है।
Infinix ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल के जरिये Infinix S5 Pro की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। ट्वीट के जरिये Infinix ने बताया है कि ब्रांड का आगामी पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन 6 मार्च को इंडिया में लॉच होगा। गौरतलब है कि Infinix S5 Pro पहले 18 फरवरी को लॉन्च किया जाना था लेकिन चीन में फैले कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते ब्रांड को लॉन्च डेट में बदलाव करना पड़ा है।
The much awaited S5 Pro with Pop-up selfie camera will be launched on the 6th of March at a killer price. Stay tuned #PopOut #InfinixIndia #Infinixs5pro pic.twitter.com/nRUxammpjq
— InfinixIndia (@InfinixIndia) February 11, 2020
Infinix S5 Pro को 10,000 रुपये से भी कम कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यह फोन इंडिया का सबसे सस्ता पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन होगा। वहीं कंपनी ने ट्वीट के जरिये यह जानकारी भी दे दी है कि इनफिनिक्स एस5 प्रो फ्लिपकार्ट यूनिक डिवाईस होगा और फोन की सेल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा सिर्फ फ्लिपकार्ट पर ही होगी।
ऐसी होगी लुक
Infinix S5 Pro की लुक और डिजाईन की बात करें तो यह स्मार्टफोन बेजल लेस डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। डिसप्ले के तीन किनारें जहां पूरी तरह से बेजल लेस होंगे वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट देखने को मिलेगा। फोन का पॉप-अप कैमरा उपरी पैनल पर दाईं ओर स्थित होगा जो सेल्फी की कमांड देते ही बॉडी से बाहर निकलकर फोटो क्लिक करेगा। Infinix S5 Pro के बैक पैनल पर रियर कैमरा सेटअप वर्टिकल शेप में दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर बीच में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है जिसके ठीक नीचे Infinix की ब्रांडिंग दी गई है। फोन के दाएं पैनल पर जहां वाल्यूम रॉकर और पावर बटन मौजूद है वहीं लोवर पैनल पर यूएसबी पोर्ट के साथ ही 3.5एमएम ऑडियो जैक और स्पीकर भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें : डुअल पंच-होल सेल्फी कैमरे के साथ OPPO Reno 3 Pro का पोस्टर आया सामने
यह होगी स्पेसिफिकेशन्स
Infinix S5 Pro की स्पेसिफिकेशन्स कंपनी की ओर से अभी ऑफिशियल नहीं की गई है लेकिन हमें मिली जानकारी के अनुसार इनफिनिक्स इस स्मार्टफोन को 4,000एमएएच की बड़ी पावर वाली बैटरी के साथ लॉन्च करेगी जो AI smart power management तकनीक से लैस होगी।। इसके साथ ही यह फोन एंडरॉयड ओएस के साथ मीडियाटेक के चिपसेट पर रन करेगा। वहीं इस फोन में 3.5एमएम ऑडियो जैक और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलेगा। बता दें कि Infinix S5 Pro लॉन्च होने के बाद Tecno ब्रांड भी भारत में अपना पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन लाएगा। गौरतलब है कि इनफिनिक्स और टेक्नो दोनों ब्रांड Transsion Holdings Limited के ही हैं।