Infinix के बारे में पिछले हफ्ते ही खबर आई थी कि कंपनी भारत में अपना नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है जिसे ‘Xclub’ पर वीडियो के जरिये टीज़ किया गया था। वहीं आज इनफिनिक्स ने अपने इस आगामी मोबाइल फोन के नाम और लॉन्च डेट से भी पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने बताया है कि यह डिवाईस Infinix Smart 5 नाम के साथ भारतीय बाजार में लाया जाएगा जो आने वाली 11 फरवरी को मार्केट में लॉन्च होगा। इनफिनिक्स का यह फोन 8,000 रुपये से कम कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Infinix Smart 5 आने वाली 11 फरवरी को इंडिया में लॉन्च होगा जिसकी कीमत 8,000 रुपये से कम रहेगी। कंपनी ने बताया है कि यह मोबाइल फोन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा जिसका प्रोडक्ट पेज 7 फरवरी से लाईव हो जाएगा। इनफिनिक्स स्मार्ट 5 को लेकर कंपनी ने यह जानकारी भी दी है इस फोन को Morandi Green, 6 degree Purple, Aegean Blue और Obsidian Black कलर में बेचा जाएगा। यह फोन 6,000एमएएच बैटरी के साथ 6.82 इंच की बड़ी डिसप्ले सपोर्ट करेगा।
Infinix Smart 5
बता दें कि इनफिनिक्सल स्मार्ट 5 को पिछले साल नाइजीरिया में लॉन्च किया जा चुका है। फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इनफिनिक्स स्मार्ट 5 वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है जिसमें 1600 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की एचडी+ स्क्रीन दी गई है। नाइजीरिया में यह फोन एंडरॉयड 10 के ‘गो’ एडिशन पर लॉन्च हुआ था जो आक्टाकोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम पर रन करता है।
Infinix Smart 5 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ दो अन्य 2 मेगापिक्सल लेंस दिए गए हैं। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इनफिनिक्स स्मार्ट 5 स्मार्टफोन 4जी वोएलटीई और डुअल सिम सपोर्ट करता है जिसके साथ बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। यह भी पढ़ें : Samsung ने दिया चीनी कंपनियों को झटका, सिर्फ 6,999 रुपये में लॉन्च किया Samsung Galaxy M02 स्मार्टफोन
इनफिनिक्स स्मार्ट 5 को लेकर आधिकारिक तौर पर बता दिया गया है कि इंडिया में यह स्मार्टफोन 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद है कि फोन की अन्य स्पेसिफिकेशन्स भी Infinix Smart 5 के अंर्तराष्ट्रीय मॉडल के समान ही रहेगी। वहीं इंडियन मार्केट में फोन के एक से अधिक वेरिएंट्स भी एंट्री ले सकते हैं जिनकी शुरूआती कीमत 8,000 रुपये से कम होगी। फोन की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के लिए 11 फरवरी का इंतजार करना होगा।