Infinix ने आज इंडिया में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन Infinix Smart 5 लाॅन्च किया है। अपने अन्य डिवाईसेज की ही तरह इनफिनिक्स ने स्मार्ट 5 को भी लो बजट में पेश किया है जिसने सिर्फ 7,199 रुपये की कीमत पर बाजार में एंट्री ली है। शानदार लुक के साथ ही इनफिनिक्स का यह स्मार्टफोन 6,000एमएएच बैटरी और मीडियाटेक चिपसेट सपोर्ट करता है जिसे 18 फरवरी से शाॅपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकता है।
Infinix Smart 5
फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इनफिनिक्स स्मार्ट 5 को 20.5ः9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1640 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.82 इंच की एचडी+ वाॅटरड्राॅप नाॅच डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन 440निट्स ब्राइटनेस और 1500:1 काॅन्ट्रास्ट रेशियो सपोर्ट करती है जिसे 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है। इनफिनिक्स ने अपने फोन को 90.6 स्क्रीन-टू-बाॅडी रेशियो पर लाॅन्च किया है।
यह फोन एंडरॉयड 10 ‘गो’ एडिशन पर लॉन्च हुआ है जो एक्सओएस 7 के साथ काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए फोन में 2गीगाहर्ट्ज़ क्लाॅक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का हीलियो जी25 चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह फोन पावरवीआर जीई8320 जीपीयू सपोर्ट करता है। इंडियन मार्केट में इनफिनिक्स स्मार्ट 5 स्मार्टफोन 2 जीबी रैम मैमोरी पर लाॅन्च हुआ है जो 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह भी पढ़ें: देश का अपना 5G फोन ला रही है Micromax, होगा पूरी तरह Made In India, कीमत भी होगी बेहद कम
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो इनफिनिक्स स्मार्ट 5 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर क्वाॅड एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला का दिया गया है जिसके साथ एक डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो काॅलिंग के लिए यह स्मार्टफोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैैमरा सपोर्ट करता है।
Infinix Smart 5 एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलाॅक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह तरह पावर बैकअप के लिए इस इनफिनिक्स फोन में 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो 10वाॅट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।