लो बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए फेमस इनफिनिक्स ने आज भारीतय मार्केट में अपने नए फोन Infinix Smart 5A को पेश कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने Infinix Smart 5 का स्ट्रिप्ड-डाउन वेरिएंट के तौर पर पेश किया है, जिसे इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। एंट्री-लेवल सेगमेंट में पेश किए गए इनफिनिक्स स्मार्ट 5ए में 6.52 इंच एचडी+ ड्रॉप नॉच डिसप्ले, फेस अनलॉक व फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी खासियतें दी गई हैं। इस फोन को Redmi 9 Power, POCO C3, Micromax In 1B और अन्य फोन से चुनौती मिलेगी। आइए आगे जानते हैं इस फोन की कीमत, फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ।
Infinix Smart 5A का डिजाइन
वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। फ्लिपकार्ट पर दिखाई गई फोटो में फोन के फ्रंट पैनल पर बेजल लेस स्क्रीन दी गई है जिसमें नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट मौजूद है। डिसप्ले के उपरी ओर बीच में ‘वी’ शेप वाली नॉच दी गई है। Infinix Smart 5A के बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर स्क्वायर शेप का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें दो सेंसर्स के साथ एक फ्लैश लाईट दी गई है। फोन के बैक पैनल रियर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है जिसमें नीचे की ओर Infinix की ब्रांडिग भी मौजूद है। इसे भी पढ़ें: Infinix ने 160W फ़ास्ट चार्ज वाले फ़ोन से उठाया पर्दा, सिर्फ 10 मिनट 100% चार्ज होगी बैटरी
Infinix Smart 5A की स्पेसिफिकेशन्स
अगर बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो इनफिनिक्स स्मार्ट 5ए में 6.52 इंच एचडी+ एलसीडी आईपीएस इन-सेल डिसप्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9, स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.5 प्रतिशत है। इसके अलावा फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो ए20 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इनफिनिक्स स्मार्ट 5ए में 8 मेगापिक्सल डुअल AI और डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए इनफिनिक्स के इस फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। वहीं, फोन में रियर पर ट्रिपल एलईडी फ्लैश, पिक्चर मोड, ऑटो सीन डिटेक्शन, कस्टम बोकेह और AI 3D ब्यूटी जैसे मोड मिलते हैं।
पावर बैकअप के लिए इनफिनिक्स स्मार्ट 5ए में 5000mAh बैटरी दी गई है। साथ ही कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, जीपीएस, जीपीआरएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड XOS 7.6 के साथ आता है। इसे भी पढ़ें: Infinix Note 10 और Infinix Note 10 Pro लॉन्च, ये फोन देंगे Xiaomi और Realme को सीधी टक्कर
Infinix Smart 5A का प्राइस
इनफिनिक्स स्मार्ट 5ए स्मार्टफोन को 6,999 रुपए में लॉन्च किया गया है। लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत सेल के पहले दिन फोन को 500 रुपए की छूट के साथ 6,499 रुपए में सेल किया जाएगा। हैंडसेट की बिक्री 9 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर होगी। फोन को ब्लैक, स्यान और ओशन वेव कलर में सेल किया जाएगा।