7 हजार वाला Infinix Smart 7 स्मार्टफोन 22 फरवरी को होगा भारत में लॉन्च, मिलेगी तगड़ी 6,000mAh battery

Highlights
  • Infinix SMART 7 इंडियाा में 22 फरवरी को लॉन्च होगा।
  • इस फोन की कीमत 7,499 रुपये हो सकती है।
  • इनफिनिक्स स्मार्ट 7 में 6,000एमएएच बैटरी दी जाएगी।
  • यह मोबाइल 6.6 इंच की लार्ज डिस्प्ले सपोर्ट करेगा।

सस्ते स्मार्टफोन बनाने के लिए प्रसिद्ध टेक ब्रांड इनफिनिक्स भारतीय बाजार में अपना एक और लो बजट मोबाइल फोन लाने के लिए तैयार है। कंपनी ने घोषणा कर दी है कि वह नया स्मार्टफोन Infinix Smart 7 इंडिया में लॉन्च करने जा रही है जो 22 फरवरी को मार्केट में एंट्री लेगा। लॉन्च डेट के साथ ही इनफिनिक्स स्मार्ट 7 प्राइस और फोन के कई अहम फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स पर से भी पर्दा उठा दिया गया है जिनकी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Infinix Smart 7 Price

इनफिनिक्स इंडिया ने बताया है कि कंपनी आने वाली 22 फरवरी को Infinix Smart 7 इंडिया में लॉन्च कर देगी। ‘स्मार्ट’ सीरीज़ में जोड़े जाने वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 7.5 हजार के कम रखे जाने की जानकारी स्वयं इनफिनिक्स ने ही दी है। हमें उम्मीद है कि फोन का प्राइस 7,499 रुपये होगा। यह स्मार्ट 7 की शुरूआती कीमत हो सकती है तथा बड़े वेरिएंट का दाम 8 हजार व 9 हजार के बीच देखने को मिल सकता है।

infinix smart 7 launch date in india 22 february known specifications

Infinix Smart 7 Specifications

  • 6.6″ HD+ display
  • 6,000mAh battery
  • Dual Rear Camera
  • 4GB RAM + 64GB storage
  • Infinix Smart 7 स्मार्टफोन को 6.6 इंच की लार्ज डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा जो एचडी+ पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली है। यह वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले होगी जो 400निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करेगा। इसकी नॉच ‘वी’ शेप की दी जाएगी। डिस्प्ले के तीन किनारे बेजल लेस होंगे तथा नीचे हल्का चौड़ा चिन पार्ट देखने को मिलेगा। यह फोन wave pattern डिजाईन पर बना होगा जो रियर पैनल पर देखने को मिलेगा।

    infinix smart 7 launch date in india 22 february known specifications

    इ​नफिनिक्स स्मार्ट 7 को भारतीय बाजार में 4 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जाएगा जिसके साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद रहेगी। हमें फोन के एक से अधिक मैमोरी वेरिएंट बाजार में लाए जाने की उम्मीद है। फोन की बैटरी इसकी बड़ी यूएसपी होगी। कंपनी ने बता दिया है कि Smart 7 स्मार्टफोन 6,000एमएएच की पावरफुल बैटरी के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। साथ में फास्ट चार्जिंग दिए जाने की भी उम्मीद है।

    infinix smart 7 launch date in india 22 february known specifications

    Infinix Smart 7 फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। फोन को लेकर कंपनी का दावा है कि यह Silver-ion spray कोटेड है जो 99 प्रतिशत तक एंटीबैक्टीरियल है। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के बैक पैनल पर दिया जाएगा। वहीं दाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर के साथ पावर बटन मौजूद रहेगा।

    LEAVE A REPLY