कुछ सप्ताह पहले ही चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड Techno ने भारत में सबसे सस्ता ट्रिपल कैमरा सेटअप वाला मोबाइल फोन भारत में लॉन्च किया था जिसकी कीमत 9,599 रुपये थी। वहीं, आज Techno के सहयोगी कंपनी Infinix ने इसे पीछे छोड़ अबतक का सबसे सस्ता ट्रिपल रियर कैमरे वाला फोन दिया है जिसकी कीमत सिर्फ 6,999 रुपए है। Infinix Smart 3 Plus मॉडल नाम से उपलब्ध यह फोन 30 अप्रैल को फ्लिपकार्ट पर सेल किया जाएगा। इसी इवेंट में कंपनी ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन और स्मार्ट बैंड की झलक दिखाई जो मोबाइल यूजर्स के लिए बेहद ही खास कहे जा सकते हैं।
कंपनी जल्द ही अपना पॉपअप कैमरा वाला फोन पेश करने वाली है। हालांकि इवेंट के दौरान कंपनी आने वाले फोन के प्राइस की जानकारी तो नहीं दी लेकिन 91मोबाइल्स से एक्सक्लूसिव बात के दौरान बहुत कुछ बताया। वहां मौजूद एक अधिकारी से जब फोन को लेकर कुछ जानना चाहा तो उन्हों फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा की बात काबूल की। वहीं, इस बात की जानकारी दी की कंपनी इस फोन को 10 हजार रुपए के अंदर पेश करेगी। वहीं, अगले महीने यानी 20 मई के बाद फोन को लॉन्च किया जाएगा। साथ ही फोन में ट्रिपल रियर कैमरा और इन-डिसप्ले की के कयास लगाए जा सकते हैं। इसे भी पढ़ें: सिर्फ 6,999 रुपये में लॉन्च हुआ ट्रिपल रियर कैमरे वाला Infinix Smart 3 Plus