टेक ब्रांड Infinix कम कीमत पर बेहतर स्पेसिफिकेशन्स देने के लिए मशहूर है। इस स्मार्टफोन के अधिकांश फोन 10,000 रुपये से कम के बजट में लॉन्च होते हैं, जिनकी स्पेसिफिकेशन्स भी काफी शानदार होती है। पिछले दिनों खबर आई थी कि इनफिनिक्स एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसे हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स से लैस किया जाएगा। वहीं आज इस पावरफुल फोन से पर्दा उठाते हुए इनफिनिक्स ने अपना नया मोबाइल फोन Infinix Zero 8 नाम के साथ लॉन्च कर दिया है।
शानदार डिसप्ले
Infinix Zero 8 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की शुरूआत इसकी डिसप्ले से करें तो इसे बेजल लेस डुअल पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। इस फोन में 6.85 इंच की बड़ी फुलएचडी+ डिसप्ले दी गई है। इनफिनिक्स ने अपने फोन की स्क्रीन को 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट के साथ पेश किया है जो स्मूथ विजुकल क्वॉलिटी प्रदान करती है।
पावरफुल प्रोसेसिंग
इनफिनिक्स ज़ीरो 8 को एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो एक्सओएस 7 पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 12एनएम तकनीक पर बना मीडियाटेक का हीलियो जी90टी चिपसेट दिया गया है। गेमिंग को स्मूथ बनाने और हीटिंग से बचाने के लिए फोन को मल्टी-डायमनशनल लिक्विड कूल टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। तथा ग्राफिकक्स के लिए एआरएम माली-जी76 जीपीयू मौजूद है। यह भी पढ़ें : बड़ी बैटरी वाला Samsung Galaxy M51 अमेजन इंडिया पर हुआ लिस्ट, चीनी फोन्स को टक्कर देने जल्द इंडिया में होगा लॉन्च
48एमपी डुअल सेल्फी
Infinix Zero 8 को कंपनी की ओर से डुअल पंच-होल सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है। फोन के फ्रंट पैनल पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है तथा इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है। इनफिनिक्स का यह फोन सेल्फी कैमरे से 4के वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।
64एमपी क्वॉड रियर कैमरा
इनफिनिक्स ज़ीरो 8 में क्वॉड रियर कैमरा दिया गया है जो बैक पैनल पर डायमंड शेप में स्थित है। इस सेटअप में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX696 सेंसर दिया गया है जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, मैक्रो सेंसर और बोका लेंस भी मौजूद है। फोन का रियर कैमरा भी 4के वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ ही 960एफपीएस स्लो मोशन वीडियो बनाने में सक्षम है। यह भी पढ़ें : 17 सितंबर को लॉन्च होगा Sony का यह ताकतवर फोन, देखें क्या होगी स्पेसिफिकेशन्स
सिक्योरिटी व पावर बैकअप
Infinix Zero 8 को कंपनी की ओर से 4,500एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन बैटरी को चार्ज करने के लिए यूएसबी टाईप सी पोर्ट फोन के लोवर पैनल पर मौजूद है। सिक्योरिटी के लिए इनफिनिक्स ज़ीरो 8 में साईड पैनल पर बटन दिया गया है जो फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन है।
वेरिएंट व प्राइस
Infinix Zero 8 को इंडोनेशिया में एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह फोन 8 जीबी की रैम मैमोरी सपोर्ट करता है जिसके साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की मैमोरी को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मौजूद है। इस फोन की कीमत Rp. 3,799,000 है जो भारतीय करंसी अनुसार 19,000 रुपये के करीब है। इंडोनेशिया में इनफिनिक्स ज़ीरो 8 को Black और White कलर में लॉन्च किया गया है