Infinix Zero Ultra और Infinix Zero 20 कल यानी 20 दिसंबर को इंडिया में लॉन्च होने वाले हैं। ये दोनों ही स्मार्टफोन पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ ताकतवर कैमरा सपोर्ट करेंगे। ग्लोबल मार्केट में पहले ही उपलब्ध हो चुके इन इननिफिक्स मोबाइल्स के भारत में आने से पहले ही इनका प्राइस सामने आ गया है। कंपनी के अल्ट्रा मॉडल की कीमत का खुलासा हो गया है जिसके रैम+स्टोरेज वेरिएंट और दाम की जानकारी आगे दी गई है।
Infinix ZERO ULTRA प्राइस इन इंडिया
20 दिसंबर को भारत में लॉन्च होने से पहले ही इनफिनिक्स ज़ीरो अल्ट्रा की कीमत का खुलासा हो गया है। Phoneev ने अपने रिपोर्ट में इस फोन का इंडिया प्राइस लीक किया है जो 44,999 रुपये बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार इस मोबाइल फोन पर 49,999 प्राइस टैग दिया गया है जो 44 हजार 999 में सेल के लिए उपलब्ध है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Infinix Zero Ultra 8GB RAM + 256GB storage के एक ही वेरिएंट में बेचा जाएगा।
Infinix ZERO ULTRA Specifications
इंटरनेशनल मार्केट में इनफिनिक्स ज़ीरो अल्ट्रा स्मार्टफोन 3D Curved AMOLED पर लॉन्च हुआ है 120Hz रिफ्रेश रेट और 900निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन 6एनएम फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक हीलियो 920 चिपसेट सपोर्ट करता है। कंपनी ने अपने इस फोन को 5जीबी वर्चुअल रैम तकनीक से लैस किया है जो फोन को 13जीबी तक की रैम पावर देने में सक्षम है। इस स्मार्टफोन में 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
200 मेगापिक्सल सेंसर से लैस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल सेंसर मौजूद है। वहीं Infinix ZERO ULTRA के फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,500एमएएच बैटरी दी गई है जो 180वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। कंपनी का दावा है कि यह टेक्नोलॉजी फोन बैटरी को महज़ 12 मिनट में ही फुल चार्ज कर सकती है।
Infinix Zero 20 Specifications
ग्लोबल मार्केट में इनफिनिक्स ज़ीरो 20 स्मार्टफोन 6.7 इंच की फुलएचडी प्लस नॉच डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है। फोन की स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। Infinix Zero 20 एंडरॉयड आधारित एक्सओएस 12 पर काम करता है जिसमें 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक हीलियो जी99 चिपसेट दिया गया है। यह फोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी के लिए इनफिनिक्स ज़ीरो 20 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है। वहीं फ्रंट पैनल पर 60 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,500एमएएच बैटरी दी गई है जो 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करती है। उम्मीद है इंडियन मॉडल में भी यहीं स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिलेगी।