कुछ दिनों पहले सैमसंग ने अपने कई स्मार्टफोन्स को कम कीमत पर बेचते हुए ‘सैमसंग कार्निवल’ का आयोजन किया था। एक ही मंच पर एक ही ब्रांड्स के विभिन्न प्रोडक्ट्स को छूट के साथ खरीदने का यह बेहतरीन मौका था। वहीं अब ऐसा ही एक शानदार मौका ‘इनफोकस’ भी लेकर आई है। टेक कंपनी इनफोकस ने देश की प्रसिद्ध शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर कार्निवल की शुरूआत की है, जहां कंपनी के विभिन्न रेंज के स्मार्टफोन भारी छूट व आर्कषक डिस्काउंट आॅफर्स के साथ सेल के लिए उपलब्ध है।
इनफोकस आॅनलाईन कार्निवल में कंपनी के 6 स्मार्टफोन को सेल में शामिल किया गया है। अमेज़न इंडिया पर आयोजित यह कार्निवल आज 19 फरवरी से शुरू हो चुका है तथा आने वाली 21 फरवरी तक चलेगा। इस तीन दिवसीय शॉपिंग कार्निवल में इनफोकस स्मार्टफोन पर 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं साथ ही सेल में फोन को ‘नो कॉस्ट ईएमआई’ पर खरीदने का मौका भी उपलब्ध है।
इस शॉपिंग कार्निवल में 11,999 रुपये की कीमत वाले इनफोकस स्नैप 4 स्मार्टफोन पर 3,000 रुपये की भारी छूट दी गई है। इस बड़े डिस्काउंट के बाद फोन को सिर्फ 8,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसी तरह इनफोकस का 9,999 रुपये की कीमत वाला स्मार्टफोन एपीक 1 2,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ सिर्फ 7,999 रुपये में मिल रहा है। वहीं 7,999 रुपये वाले इनफोकस विज़न 3 स्मार्टफोन पर 1,000 आॅफर उपलब्ध है, जिसके बाद फोन की प्रभावी कीमत 6,999 रुपये होगी।
15,000 रुपये के प्राइस में 12 सबसे अच्छे एंडरॉयड फोन
सेल में 8,999 रुपये की कीमत वाला इनफोकस टर्बो 5 प्लस 1,500 रुपये की छूट के बाद 7,499 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। वहीं 7,999 रुपये की कीमत वाला इनफोकस टर्बो 5 (3जीबी) और 6,999 रुपये की कीमत वाला इनफोकस टर्बो 5 (2जीबी) सेल में 1,000 रुपये के डिस्काउंट पर मिल रहा है। इस छूट के बाद दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: 6,999 रुपये और 5,999 रुपये है।
इंडसइंड बैक कार्ड धारकों को इस आॅफर के तहत 10 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। अमेज़न इंडिया पर आयोजित इनफोकस के इस शॉपिंग कार्निवल को देखने के लिए (यहां क्लिक करें)