Instagram इन दिनों सब्सक्रिप्शन सर्विस को टेस्ट कर रहा है। इस फीचर की मदद से इंस्टाग्राम पर क्रिएटर्स अपने कंटेंट का एक्सेस को सिर्फ़ उन यूज़र्स को देंगे जो उन्हें पेमेंट करेंगे। इस फ़ीचर को फ़िलहाल अमेरिका में टेस्ट किया जा रहा है। इंस्टाग्राम का यह फ़ीचर सबसे पहले पिछले साल नवंबर में स्पॉट किया गया था। इंस्टाग्राम के इस फ़ीचर के लिए पेड सब्सक्राइबर्स को एक स्पेशल बैज दिया जाएगा, जिससे ऐसे यूज़र्स को कमेंट सक्शेन और फ़ॉलोवर्स लिस्ट में आसानी से पहचाना जा सकता है।
Meta Platforms के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम ने लिमिटेड यूजर्स के लिए इस नए फीचर को पेश किया गया है। सबसे पहले इस फीचर को अमेरिका में लॉन्च किया गया है। इस फीचर की मदद से इंस्टाग्राम क्रिएटर्स अपने फॉलोवर्स से पैसा कमा सकते हैं। इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि सब्सक्रिप्शन क्रिएटर्स के लिए अतिरिक्त आय प्राप्त करने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है – एक ऐसा तरीका जो किसी भी पोस्ट पर आपकी पहुंच से जुड़ा नहीं है, जो अनिवार्य रूप से समय के साथ ऊपर और नीचे जाने वाला है।
क्रिएटर्स सब्सक्रिप्शन के ज़रिए अपने पेड फ़ॉलोवर्स को एक्सक्लूसिव इंस्टाग्राम स्टोरीज़, फ़ोटो या वीडियो पोस्ट का एक्सेस दे सकते हैं जो 24 घंटे बाद हट जाएगा। इसके साथ ही क्रिएटर्स सब्सक्रिप्शन के जरिए इंस्टाग्राम लाइव रियल टाइम वीडियो स्ट्रीमिंग सेशन का एक्सेस भी दे पाएंगे।
सब्सक्रिप्शन के लिए कितने रुपये देने होंगे?
Instagram से पहले Facebook ने साल 2020 में सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च किया था। फ़ेसबुक ने कहा है कि वह 2023 तक क्रिएटर्स से किसी तरह की पेमेंट नहीं लेगा। मेटा का कहना है कि इंस्टग्राम पर भी सब्स्क्रिप्शन के लिए यही पॉलिसी रहेगी। Instagram के सब्सक्रिप्शन रेंज 0.99 डॉलर (करीब 73.59 रुपये) से 99.99 डॉलर (क़रीब 7432.64 रुपये) तक रहेगी।
Twitter ने भी कुछ समय पहले इसी तरह का फीचर लॉन्च किया था। ट्विटर का यह फीचर ‘सुपर फॉलोवर्स’ के नाम से पेश किया गया था। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने पसंदीदा क्रिएटर्स को उनके कंटेंट के लिए पेमेंट कर पाएंगे। Twitter का यह फीचर सिंतबर महीने में लॉन्च किया गया था। ट्विटर पर सब्सक्रिप्शन 2.99 डॉलर (करीब 222.26 रुपये) से 9.99 डॉलर (करीब 742.60 रुपये) तक है।