Instagram Reels पर जल्द आएगा ये धांसू फीचर, वीडियो के जरिए यूजर्स की होगी कमाई

Facebook के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram ने पिछले साल Reels लॉन्च किया था। फेसबुक इसके जरिए चाइनीज सोशल मीडिया ऐप TikTok को टक्कर देने चाह रही थी। Instagram Reels के जरिए यूजर्स छोटे म्यूजिकल वीडियो बना सकते हैं जैसा कि TikTok में बनाए जाते हैं। इसमें यूजर्स अपनी 15 सेकेंड के वीडियो बना कर शेयर कर सकते हैं। यूजर्स को वीडियो में म्यूजिक सेट करने का ऑप्शन मिलता है। इसके साथ ही टिकटॉक की तरह यूजर्स किसी दूसरे यूजर्स के वीडियो का ऑडियो भी अपने वीडियो में यूज कर सकते हैं।

अब इंस्टाग्राम अपने वीडियो शेयरिंग प्लेटफ़ॉर्म Reels में कुछ नए फ़ीचर पेश कर रहा जिससे वह TikTok को कड़ा कॉम्पीटिशन देगा। Android और iOS डेवलपर Alessandro Paluzzi के मुताबिक Instagram रील यूजर्स को बोनस के रूप में रुपये देने पर विचार कर रहा है। Paluzzi ने इस अपकमिंग फीचर को लेकर दावा इस ऐप के बैकएंड कोड के हवाले दिया है। उन्होंने इस अपकमिंग फ़ीचर से जुड़ा स्क्रीन शॉट भी ट्वीटर पर शेयर किया है। यह भी पढ़ें : itel और Jio ने भारत में लॉन्च किया सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन itel A23 Pro, जानें कीमत और फीचर्स

Instagram Reels से होगी कमाई

इस स्क्रीनशॉट की माने तो इंस्टाग्राम यूज़र्स से उनके फ़ेवरेट रील्स के बारे में पूछा जाएगा। इसके बाद इसके बाद यूजर्स को उस रील पर तय किए हुए माइलस्टोन्स (मानदंड) पूरे करने होंगे और इस पर उन्हें कमाई होगी। हालांकि कमाई के लिए फिलहाल पूरे क्राइटेरिया सामने नहीं आए हैं। यह पहली बार नहीं है कि सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म यूज़र्स को कैश बैनिफिट ऑफ़र कर रहे हों। इससे पहले पिछले साल Snapchat ने यह फीचर शुरू किए थे। हाल में ही YouTube ने भी ही अपनी शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म Shorts के लिए ‘Shorts Funds’ का ऐलान किया है। यह भी पढ़ें : Redmi Note 8 2021 ने लो बजट में की जोरदार एंट्री, क्या फिर इतिहास रचेगा Xiaomi

इसके साथ ही Instagram ने अपने प्लेटफॉर्म पर कुछ नए फीचर रोलआउट किए हैं। इन नए फीचर्स में से Reels के लिए इनसाइट सपोर्ट और लाइव वीडियो सपोर्ट भी पेश किया है। इन फीचर्स की मदद से वीडियो क्रिएटर्स और बिजनेसेस को हेल्प मिलेगी। इनकी मदद से वीडियो क्रिएटर्स यह पता समझ पाएंगे कि उनके क्रिएटर्स कैसा परफ़ॉर्मेंस कर पा रहे हैं।

Reels में फिलहाल यूजर्स प्ले, अकाउंट रीच, लाइक, कमेंट्स, सेव और शेयर जैसे नंबर्स देख सकते हैं। वहीं लाइव वीडियो में क्रिएटर्स अकाउंट रीच, पीक कॉन्कॉरेंट व्यूज, कमेंट और शेयर जैसे इंफॉर्मेशन देख पाएंगे।

LEAVE A REPLY