हाल ही में हमनें आपको खबर दी थी कि देश की नामी टेक कंपनी माइक्रोमैक्स जल्द ही भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लाने वाली है जो एंडरॉयड 8.0 ओरियो के लाइट वर्ज़न ओरिया गो से लैस होगा। माइक्रोमैक्स इस फोन को इस गणतंत्र दिवस यानि 26 जनवरी को लाने वाली है। वहीं इस रेस में अब एक और इंडियन कंपनी का नाम शामिल हो गया है। जानकारी मिली है कि टेक कंपनी इंटेक्स भी जल्द ही भारतीय बाजार में एंडरॉयड ओरियो गो आधारित स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर चुकी है और यह फोन फरवरी माह में मार्केट में कदम रखेगा।
इंटेक्स टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर केशव बंसल ने 91मोबाईल्स को जानकारी दी है कि ‘इंटेक्स का ओरियो गो फोन फरवरी तक लॉन्च होगा और यह इंटेक्स स्मार्टफोन पोर्टफोलियो वाले बजट में ही पेश किया जाएगा’। गौरतलब है कि भारतीय बाजार में इंटेक्स के फोन 5,000 रुपये से 8,000 रुपये के बजट में उपलब्ध हैं, ऐसे में हम आशा कर सकते हैं कि इंटेक्स का ओरियो गो फोन भी इसी बजट में लॉन्च हो।
हालांकि ओरियो गो फोन के लिए इससे भी कम बजट की बात कही गई थी। ऐसे में आशा कर सकते हैं कि इंटेक्स का ओरियो गो फोन स्पेसिफिकेशन्स के मामले में थोड़ा बेहतर हो। जहां तक एंडरॉयड ओरियो की बात है। यह एंडरॉयड का लेटेस्ट वर्ज़न है जो कई आर्कषक और एडवांस फीचर्स से लैस है।
एंडरॉयड ओरियो गो का निर्माण गूगल द्वारा कम बजट वाले स्मार्टफोन्स को बेहतर और फास्ट प्रोसेसिंग देने के लिए किया गया है। ओरियो गो आधारित स्मार्टफोन्स में कम स्टोरेज घेरने वाली ऐप्लीकेशन्स डाली जाती हैं जो कम रैम पर भी आसानी से रन कर सकती हैं।
अब व्हाट्सऐप पर भी चलेंगे यू-ट्यूब वीडियो
आपको बता दें कि पिछले साल गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने अपने भारत दौरे के दौरान देश में कम कीमत पर लेटेस्ट फीचर्स से लैस स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने के मुद्दे पर अपनी बात रखी थी और इस दौरान सुंदर ने माना था कि भारत में स्मार्टफोन्स की आईडल कीमत 5,000 रुपये से भी कम होनी चाहिए।
स्टोरी इनपुट : नितांश रस्तोगी