देश में कम बजट वाले 4जी स्मार्टफोन्स पेश करने वाली टेक कंपनी इंटेक्स ने आज एक और स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इंटेक्स ने अपनी एक्वा सीरीज़ में एक और डिवाईस जोड़ते हुए एक्वा लायंस टी1 लाइट भारतीय बाजार में उतार दिया है। इंटेक्स की ओर पेश किए गए है इस फोन की कीमत सिर्फ 3,899 रुपये रखी गई है जो आॅफलाईन रिटेल स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध होगा।
एक्वा लायंस टी1 लाइट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 5-इंच की टचस्क्रीन डिसप्ले पर पेश किया गया है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड है। यह फोन एंडरॉयड नुगट आधारित है तथा 64बिट 1.3गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर मीडियाटेक चिपसेट पर रन करता है।
कंपनी की ओर से इस फोन में 1जीबी की रैम मैमोरी और 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक पैनल पर जहां एलईडी फ्लैश के साथ 5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं फ्रंट पैनल पर 2-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।
जियोनी ए1 प्लस का प्राइज़ हुआ 6,000 रुपये कम, जानें क्या है नई कीमत
इंटेक्स एक्वा लायंस टी1 लाइट एक 4जी फोन है जो वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इसमें पावर बैकअप के लिए 2,200एमएएच की बैटरी दी गई है। इंटेक्स का यह फोन 21 भारतीय भाषा सपोर्ट करता है। इस फोन को 3,899 रुपये की कीमत पर रॉयल ब्लैक, स्टील ग्रे और शेपेंन कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है।