इंटेक्स ने लॉन्च किया बेहद ही सस्ता फिंगरप्रिंट वाला एंडरॉयड स्मार्टफोन

भारत की प्रमुख मोबाइल निर्माता कंपनी इंटेक्स ने बेहत की कम कीमत का फिंगरप्रिंट सेंसर वाले फोन को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन के बारे में कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन इंटेक्स की वेबसाइट पर इसे लिस्ट कर दिया गया है। इंटेक्स एक्वा एस2 नाम से पेश किए गए इस फोन की कीमत 4,990 रुपए है। यह फोन शैंपेन, सफेद और ग्रे सहित तीन रंगो में उपलब्ध है।

फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5-इंच की एफडब्लयूवीजीए स्क्रीन दी गई है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 480X854 पिक्सल है। फोन को स्प्रेडेट्रम चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 1.2गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में माली 400एमपी जीपीयू उपलब्ध है। फोन में 1जीबी की रैम मैमोरी दी गई है और 8जीबी की इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। इसके 32जीबी तक का कार्ड सपोर्ट है। फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के पिछले पैनल में उपलब्ध है।

intex-aqua-s2-processor
13-मेगापिक्सल कैमरा और 4जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ असूस जेनफोन 3 लेजर, जानें इस फोन के बारे में सबकुछ
एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो आधारित इंटेक्स एक्वा एस2 में 2,450 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है​ कि यह 5 घंटे बैटरी टॉकटाइम और 110 स्टैंडबाई टाइम देने में सक्षम है। वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि इसमें फ्रंट और बैक दोनों में आपको 5-मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा। इंटेक्स एक्वा एस2 जिफ इमेज सपोर्ट करने में सक्षम है।

दिवाली सेल में उपलब्ध होगा शाओमी मी मैक्स प्राइम, 4जीबी रैम और 128जीबी मैमोरी

कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में दोहरा सिम सपोर्ट है। इसके साथ ही 3जी और वाईफाई भी मिलेगा। इसमें आपको स्मार्ट जेस्चर जैसी सेवांए भी मिलेंगी। फोन में इंटेक्स सेर्विस पहले से इंटीग्रेटेड है और ओपेरा, सावन व डेली हंट जैसे ऐप्स भी मिलेंगे।