Apple सिर्फ इसलिए मशहूर नहीं है कि उसके प्रोडक्ट्स महंगे होते हैं। बल्कि यह कंपनी अपने डिवाईस की सॉलिड क्वॉलिटी के लिए भी पहचानी जाती है। इस तरह के कई किस्से सुनने में आए हैं कि आईफोन उंचाई से गिरने या पानी में पड़े रहने के बावजूद सुरक्षित निकाले हैं। ऐसी ही एक और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है कि जिसके अनुसार एक महिला का iPhone 12 Pro 26वीं मंजिल से नीचे गिर गया लेकिन उस मोबाइल को कोई खरोंच तक नहीं आई।
26वीं मंजिल से गिरा iPhone 12 Pro
हैरान कर देने वाला यह मामला चीन से फुजिआन इलाके से सामने आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार निंगडे नाम की एक महिला अपने घर की बालकनी में रजाई बिछा रही थी। अचानक से उसकी जेब में रखा एप्पल आईफोन 12 प्रो निकलकर नीचे गिर गया। यह महिला उस वक्त बिल्डिंग के 26वें फ्लोर पर भी और उसका आईफोन जेब से निकलकर सीधे दूसरे फ्लोर पर आ गिरा।
इतनी उंचाई से फोन गिरने पर वह सकपका गई और मान बैठी कि अब तो उसका मोबाइल फोन समझो गया। परेशान निंगडे ने उस बिल्डिंग के स्टाफ को सूचित किया और उसका आईफोन बटोर कर लाने की रिक्वेस्ट की। वह स्टॉफ जब दूसरे फ्लोर पर पड़ा महिला का आईफोन लेने गया तो वह हैरान हो गया। वह Apple iPhone 12 Pro टूटा नहीं था, बल्कि परफेक्ट कंडिशन में था। और तो और उसकी डिस्प्ले पर कोई क्रैक तक नहीं आया था। यह भी पढ़ें: Second Hand Mobile Phone यहां से खरीदें, मिलेंगे सस्ते iPhone और सभी ब्रांड्स के Android Smartphone
मजबूती की मिसाल बना आईफोन
26वीं मंजिल के गिरने के बावजूद एप्पल आईफोन 12 प्रो पूरी तरह से सुरक्षित था। न तो फोन की बॉडी या किसी पार्ट को कोई नुकसान पहुंचा था और ही फोन स्क्रीन पर कोई स्कैच आया था। दूसरी मंजिल पर जिस जगह वह आईफोन गिरा था, वहीं फोम का फर्श डला हुआ था। हो सकता है कि फोन का फर्श होने की वजह से वह मोबाइल खराब नहीं हुआ। लेकिन फिर भी इतनी उंचाई से गिरने पर एक खरोंच तक न आना सभी को हैरान कर रही है।
iPhones की सॉलिड बॉडी
हम एप्पल आईफोन 12 प्रो की ही बात करें तो यह मोबाइल स्टेनलेस-स्टील फ्रेम में बनाया गया है जो साईड पैनल पर ऐजेज को पूरी तरह से कवर करता है। इसके फ्रंट और बैक पर सुपर-सिरेमिक पैनल तथा मैट टेक्सचर्ड ग्लास पैनल का इस्तेमाल किया गया है। Apple iPhone की बाहरी सतह काफी मजबूत है जो गिरने, पटकने या टकराने पर होने वाले नुकसान को काफी हद तक कम कर देती है।