चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी LeTV ने अपने नए स्मार्टफ़ोन LeTV Y1 Pro के साथ मार्केट में एंट्री की है। इस स्मार्टफोन की सबसे दिलचस्प इसका डिज़ाइन है। LeTV Y1 Pro स्मार्टफ़ोन के डिज़ाइन की बात करें तो यह iPhone 13 जैसा है। LeTV Y1 Pro स्मार्टफोन एंट्री लेवल का स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन को Unisoc T310 प्रोसेसर और 4GB की रैम के साथ पेश किया गया है। LeTV का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन HD+ डिस्प्ले, 8MP कैमरा सेटअप और 4000mAh की बैटरी के साथ पेश किया गया है। यहां हम आपको LeTV Y1 Pro स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
LeTV Y1 Pro : स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स
LetTV Y1 Pro स्मार्टफोन में 6.5-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 1560 × 720 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन को क्वाड कोर Unisoc T310 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही फोन में ग्राफिक्स के लिए Mali G71 GPU दिया गया है। इस फोन को 4GB रैम के साथ 256GB तक की स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।
लेटेस्ट LeTV स्मार्टफोन को डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है। इस फोन में 8MP का रियर कैमरा दिया गया है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ़्रंट कैमरा दिया गया है। LeTV के लेटेस्ट स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी और 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
LetTV Y1 Pro स्मार्टफोन में चार्जिंग के लिए Type-C पोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया गया है। हालांकि यह फोन फेस अनलॉक सिस्टम सपोर्ट करता है। LeTV Y1 Pro स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन – मिडनाइड ब्लैक, स्टार ब्लू और स्टार व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। यह फ़ोन Android 11 पर रन करता है। यह भी पढ़ें : सैमसंग भारत में जल्द लॉन्च करने वाला है सस्ता और टिकाऊ 5G स्मार्टफोन, साथ में मिलेगा 50MP कैमरा
LeTV Y1 Pro: कीमत
LeTV का लेटेस्ट स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 4GB रैम + 64GB स्टोरेज के साथ RMB 499 (करीब 5,800 रुपये) की क़ीमत में पेश किया गया है। इसके साथ ही यह फोन 4GB रैम + 128GB स्टोरेज और 4GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में भी पेश किया गया है जिनकी कीमत क्रमश: RMB 699 (करीब 8,120 रुपये) और RMB 899 (करीब 10,500 रुपये की क़ीमत में पेश किया गया है।