iPhone 14 Offer: Apple iPhone 13 के अपग्रेडेड वर्जन के रूप में iPhone 14 को इस साल सितंबर में इंडियन मार्केट में लॉन्च किया था। लेकिन, इसके हाई-प्राइस रेंज के कारण इसे एक आम आदमी के लिए खरीदना मुश्किल होता है। हालांकि, अक्सर ई-कॉमर्स साइट Amazon/Flipkart पर होने वाली फेस्टिव सेल के दौरान इसे सस्ते में खरीदने का मौका मिल जाता है। लेकिन, आपको जानकर खुशी होगी कि बिना किसी फेस्टिव सेल के भी इस फोन को कम कीमत में खरीदा जा सकता है। जी हां, iPhone 14 के 128GB मॉडल को सिर्फ Rs 72,99 (बैंक डिस्काउंट के साथ) खरीदा जा सकता है। आइए आगे जानते किस प्लेटफॉर्म पर यह फोन कम कीमत में सेल के लिए मौजूद है।
यहां मिल रहा सस्ता iPhone 14
दरअसल, Mukesh Ambani की मालिकाना हक वाली कंपनी Jio Mart offline stores पर iPhone 14 को भारी डिस्काउंट पर सेल किया जा रहा है। हालांकि, इसी कीमत Rs 79,900. लेकिन, बैंक ऑफर के बाद इस सिर्फ 72, 900 रुपये में इसे खरीद सकते हैं। इसके अलावा iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max पर किसी प्रकार का कोई डिस्काउंट नहीं है।
iPhone 14 price डिस्काउंट के बाद
आपको बता दें कि iPhone 14 के 128GB मॉडल का ओरिजनल लॉन्च प्राइस Rs 79,900 है। लेकिन, डिस्काउंट के बाद इसे जियो मार्ट ऑफलाइन स्टोर पर Rs 77,900 पर खरीदा जा सकता है। वहीं, HDFC credit card EMI ऑप्शन को सिलेक्ट कर इसे खरीदने पर ग्राहकों को 5,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इस हिसाब से फोन की कीमत 72,900 रुपये पड़ेगी।
iPhone 14 specifications
Apple iPhone 14 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED स्लिम बेजल्स, HDR, 1200nits ब्राइटनेस, फेस आईडी सेंसर और 60Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। वहीं, फोन में A15 बायोनिक SoC है, जिसमें ग्राफिक्स के लिए 5-कोर GPU और 16-कोर NPU है। इसके अलावा फोन में 4GB रैम और 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज के ऑप्शन हैं। साथ ही डिवाइस नए iOS 16 पर कार्य करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में रियर पर डुअल कैमरा सेटअप है। इस सेटअप में f/1.5 अपर्चर के साथ 12MP wide-angle primary sensor और 12MP secondary ultra-wide-angle लेंस है। साथ ही फोन में फ्रंट पर भी 12 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं, कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर फोन में 5G, Wi-Fi, dual SIM, Bluetooth, GPS और लाइटनिंग पोर्ट चार्जिंग के लिए है।