iPhone 14 Pro जैसी डिस्प्ले पर लॉन्च होगा Xiaomi 13 Lite! फ्रंट पैनल पर मिलेगा 32MP Dual Selfie Camera

Highlights
  • Xiaomi 13 Lite 5G का स्क्रीन स्टाईल iPhone 14 Pro जैसी होगी।
  • फोन के फ्रंट पैनल पर 32MP Dual Selfie Camera दिया जा सकता है।
  • इस फोन की कीमत 499 यूरो के करीब देखने को मिल सकती है।

Xiaomi 13 Pro 26 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा और इसके साथ कंपनी Xiaomi 13 भी इंडिया में ला सकती है। वहीं अब खबर आ रही है कि शाओमी अपनी नंबर सीरीज़ में एक और स्मार्टफोन Xiaomi 13 Lite जोड़ने की तैयारी कर रही है जो आने वाले दिनों में मार्केट में एंट्री लेगा। शाओमी 13 लाइट को MWC 2023 के मंच से पेश किया जा सकता है लेकिन ताजा लीक में इस फोन की अनाउंसमेंट से पहले ही कीमत की जानकारी सामने आ गई है।

Show Full Article

Xiaomi 13 Lite 5G Price

शाओमी 13 लाइट को लेकर कहा गया है कि यह मोबाइल फोन 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ लॉन्च किया जाएगा जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा। लीक के अनुसार इस स्मार्टफोन की कीमत 499 यूरो के करीब होगी। यह प्राइस भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 44,000 रुपये है। हालांकि अगर यह फोन इंडिया आता है तो इसकी कीमत में कम ही रखी जाएगी। लीक के अनुसार Xiaomi 13 Lite 5G फोन ग्लोबल मार्केट में Black, Blue और Pink कलर में लॉन्च किया जाएगा।

iphone 14 pro display type smartphone Xiaomi 13 Lite 5G price specifications leaked

Xiaomi 13 Lite 5G Specifications

  • 6.55″ FHD+ 120Hz AMOLED
  • 8GB RAM + 128GB Storage
  • Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1
  • 50MP Triple Rear Camera
  • 32MP Dual Selfie Camera
  • 67W 4,500mAh battery
  • शाओमी 13 लाइट के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सामने आए लीक्स के अनुसार यह स्मार्टफोन 6.55 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी होगी जो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करेगी तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। लीक के अनुसार फोन डिस्प्ले पर 1920हर्ट्ज़ पीडब्ल्यू डिमिंग और 1000निट्स ब्राइटनेस जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। यह भी पढ़ें: 1 मार्च को लॉन्च होगी Vivo V27 Series, देखें कौन-कौन से फोन की होगी एंट्री

    Xiaomi 13 Lite 5G फोन को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन एंडरॉयड 12 आधारित मीयूआई 13 के साथ मिलकर काम करेगा। वहीं पावर बैकअप के लिए इस शाओमी फोन में 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4,500एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

    iphone 14 pro display type smartphone Xiaomi 13 Lite 5G price specifications leaked

    फोटोग्राफी के लिए शाओमी 13 लाइट 5जी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिए जाने की बात सामने आई है। इसमें 50 मेगा​पिक्सल सोनी आईएमएक्स766 प्राइमरी सेंसर के साथ 20 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर शामिल रहेगा। इसी तरह फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल का डुअल सेंसर सेंसर दिए जाने की बात लीक में सामने आई है।

    Key Specs

    Xiaomi 13 Lite 5G
    Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 | 8 GBProcessor
    6.55 inches (16.64 cm) Display
    50 MP + 8 MP + 2 MPRear camera
    32 MP + 8 MPSelfie camera
    4500 mAh Battery
    See Full Specs

    Best Competitors

    Xiaomi 13 Rs. 47,390
    97%
    Xiaomi 13 Pro Rs. 79,999
    98%
    Moto S30 Pro Rs. 25,990
    89%
    See All Competitors
    Xiaomi 13 Lite 5G Price, Launch Date
    Expected Price:Rs. 43,790
    Release Date:01-Apr-2023 (Expected)
    Variant:8 GB RAM / 128 GB internal storage
    Phone Status:Upcoming Phone

    LEAVE A REPLY