Xiaomi 13 Lite 5G Price
शाओमी 13 लाइट को लेकर कहा गया है कि यह मोबाइल फोन 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ लॉन्च किया जाएगा जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा। लीक के अनुसार इस स्मार्टफोन की कीमत 499 यूरो के करीब होगी। यह प्राइस भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 44,000 रुपये है। हालांकि अगर यह फोन इंडिया आता है तो इसकी कीमत में कम ही रखी जाएगी। लीक के अनुसार Xiaomi 13 Lite 5G फोन ग्लोबल मार्केट में Black, Blue और Pink कलर में लॉन्च किया जाएगा।
Xiaomi 13 Lite 5G Specifications
शाओमी 13 लाइट के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सामने आए लीक्स के अनुसार यह स्मार्टफोन 6.55 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी होगी जो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करेगी तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। लीक के अनुसार फोन डिस्प्ले पर 1920हर्ट्ज़ पीडब्ल्यू डिमिंग और 1000निट्स ब्राइटनेस जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। यह भी पढ़ें: 1 मार्च को लॉन्च होगी Vivo V27 Series, देखें कौन-कौन से फोन की होगी एंट्री
Xiaomi 13 Lite 5G फोन को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन एंडरॉयड 12 आधारित मीयूआई 13 के साथ मिलकर काम करेगा। वहीं पावर बैकअप के लिए इस शाओमी फोन में 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4,500एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
फोटोग्राफी के लिए शाओमी 13 लाइट 5जी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिए जाने की बात सामने आई है। इसमें 50 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स766 प्राइमरी सेंसर के साथ 20 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर शामिल रहेगा। इसी तरह फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल का डुअल सेंसर सेंसर दिए जाने की बात लीक में सामने आई है।