अब तक आप आईफोन के फैन होंगे लेकिन अब रेड आईफोन को देखकर इसके दीवाने हो जाएंंगे

​विख्यात टेक कंपनी एप्पल ने अपने यूजर्स को चौंकाते हुए कंपनी के नामी स्मार्टफोन आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस का एक और नया कलर वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। एप्पल की ओर से इस बार आईफोन 7 के दोनों मॉडल को लाल रंग में पेश किया गया है। लाल रंग में डिवाईस लॉन्च करते हुए एप्पल ने एचआईवी एड्स की रोकथाम के जुड़ी अफ्रीकी संस्था ‘रेड’ से अपना जुड़ाव जाहिर किया है।

सैमसंग गैलेक्सी जे5 (2017) की स्पेसिफिकेशन्स हुई लीक, 12-एमपी फ्रंट कैमरे के साथ आर्कषक फीचर्स होंगे मौजूद

रेड कलर के ​वेरिएंट को लॉन्च करना एप्पल द्वारा एचआईवी के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास है। आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस का रेड कलर वेरिएंट आगामी 24 मार्च से प्री-ऑर्डर के लिए लिस्ट हो जाएगा। भारत में इस फोन को अप्रैल माह में लाया जाएगा तथा यहां इस फोन की कीमत में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

iphone-7-plus-red-1

इस नए आईफोन को रेड ऐलुमीनियन फिनिशिंग के साथ पेश किया गया है। फोन का वायब्रेंट रेड कलर की इस फोन की सबसे बड़ी खासियत माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के रेड कलर वेरिएंट की सेल से मिली राशि को एचआईवी की रोकथाम व रिचर्स संबधी कार्यों के लिए ग्लोबल फंड में डाला जाएगा।

एंडरॉयड ओ का डेवलर्स प्रीव्यू लॉन्च, नए एंडरॉयड में हैं कई नए फीचर्स

कीमत की बात करें तो आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस रेड एडिशन को 128जीबी और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है तथा इस फोन की शुरूआती कीमत भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 82,000 रुपये तक होगी।