एप्पल आईफोन 7 से झुलसा महिला का हाथ

यह साल एक तरफ तो एंडवास गैजेट्स व नेक्ट्स जेनेरेशन फोन्स के लॉन्च होने के लिए जाना जाएगा तो वहीं दूसरी तरफ स्मार्टफोन में आग लगने और ब्लास्ट जैसी ख़बरों के लिए भी बदनाम रहेगा।
सैमसंग और एप्पल जैसी विश्व की बड़ी कंपनियों के फोन्स् में आग लगने व ब्लास्ट होने की खबरें रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। ताजा मामला ऑस्ट्रेलिया का है जहां एक आईफोन 7 के कारण एक महिला का हाथ जल गया।

एप्पल उपभोक्ताओंं के लिए बुरी खबर, आईफोन 7 प्लस हुआ ब्लास्ट

प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली मेलनी टैन पैलेज़ ने कंपनी पर अरोप लगाते हुए कहा है कि उसने कुछ हफ्तों पहले ही एप्पल का आईफोन 7 खरीदा था। जिसकी वजह से उसका हाथ जल गया है।

अपने फेसबुक अकांउट पर जानकारी देते हुए मेलनी ने लिखा है कि हाल ही में उसने नया आईफोन 7 खरीदा था। फोन में बैट्री कम होने की वजह से उसने फोन को चार्ज पर लगाया था और यूज़ करते-करते वह गलती से फोन पर हाथ रखकर सो गई। कुछ ही देर बाद उसे हाथ में जलन महसूस हुई। उसने देखा कि उसका हाथ बुरी तरह जल चुका है।

कार में रखे आईफोन 7 में लगी आग, जलकर खाक हुआ फोन

मेलनी का कहना है कि उसने इस दुर्घटना के बारें में एप्पल को कई बार चिट्ठी लिखी ​लेकिन कोई जवाब नहीं आया इसलिए अंत में उसने इस बात को मीडिया के सामने रखा है।

गौरतलब है कि आईफोन में आग लगने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी अलग-अलग जगहों से आईफोन के कारण दुर्घटना होने की ख़बरें आती रही है।