टेक जगत की दिग्गज कंपनी एप्पल ने हाल ही में आईपैड एयर (2019) और आईपैड मिनी (2019) को भारत में लॉन्च किया था। वहीं, कंपनी इस साल अपना नेक्स्ट जेनरेशन फ्लैगशिप iPhone लॉन्च करेगी, जिसे लेकर लीक व जानकारी सामने आने लगी है। अब तक सामने आई जानकारी के अनुसरा इस साल पेश किए जाने वाले आईफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और रिवर्स फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है। वहीं, अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसेक अनुसार कंपनी iPhone 8S पर काम कर रही है।
iPhone 8s कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए iPhone 8 का रिवाइज्ड वर्जन हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी साल 2020 की शुरुआत में iPhone 8 का नया वर्जन लॉन्च करेगी। इसका नाम iPhone 8s बताया गया है। बताया जा रहा है कि इसमें 4.7-इंच का एलसीडी डिसप्ले होगा। वहीं, फोन में थिक बेजल और होम बटन दिया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: अब एप्पल आईफोन एक्स सीरीज़ भी बनेगी भारत में, जुलाई से शुरू होगा निर्माण, कीमत आएगी भारी गिरावट
इसके अलावा iPhone 8S में सिंगल लेंस रियर कैमरे के साथ आएगा। नए आईफोन में एप्पल का ए13 चिपसेट हो सकता है। वहीं, डिवाइस का बेस वेरियंट 128जीबी स्टोरेज का होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी 2020 में मार्च तक आईफोन 8s से पर्दा उठाएगी। इसकी कीमत को लेकर कहा जा रहा है कि इसे 649 डॉलर (लगभग 46,000 रुपए) में पेश किया जाएगा। इसे भी पढ़ें: एप्पल ने भारत में लॉन्च किए आईपैड एयर और आईपैड मिनी, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
इसके अलावा कुछ समय पहले सामने आई जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में इस फोन का निर्माण भारत में किया जा सकता है। गौरतलब है कि आईफोन एक्स सीरीज़ एप्पल के सबसे मंहगे फोन में आती है। लेकिन अब भारत में इन स्मार्टफोंस का निर्माण शुरू होने के बाद देश में आईफोंस की कीमत में भी भारी कमी देखने को मिलेगी। यानि ये शानदार मोबाइल फोन अब इंडियन्स को सस्ते में मिलने वाले है। रिपोर्ट में सामने आया है कि जुलाई महीने से ही आईफोन एक्स का निर्माण भारत में शुरू हो सकता है।
जानकारी अनुसार एप्पल सप्लायर फॉक्सकॉन भारत में कपंनी के हाईएंड आईफोंस का निर्माण शुरू करना चाहती है। फिलहाल आईफोन एक्स सीरीज़ के इन फोन को चीन में बनाया जाता है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट अनुसार एप्पल चीन में चल रहे प्लांट पर ज्यादा निर्भर नहीं रहना चाहती है और चीन से कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग बेस को शिफ्ट करने की योजना बना रही है। जानकारी मिली है कि फॉक्सकॉन अधिकारी भारत के चेन्नई स्थित प्लांट सें आईफोन एक्स के निर्माण की शुरूआत करेगी। एप्पल भारत में आईफोन एक्स का निर्माण कर उन्हें सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विश्व के अन्य देशों में भी सप्लाई करना चाह रहा है।