ताइवान की टेक कंपनी Foxconn ने कुछ दिनों पहले ही इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में एंट्री करने का ऐलान किया है। इस ऐलान के साथ फॉक्सकॉन ने अपने तीन इलेक्ट्रिक व्हीकल के कॉनसेप्ट भी पेश किए हैं। ख़बर है कि कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के मैन्यूफ़ैक्चरिंग के लिए भारत आ सकती है। Foxconn के चेयरमैन Liu Young-way का कहना है कि कंपनी अपने तीनों इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के ग्लोबल मैन्यूफैक्चरिंग को लेकर अपने प्लान शेयर किए हैं। Liu Young-way का कहना है कि Foxconn अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को इंडिया, ब्राजील और दूसरे यूरोपियन देशों में मैन्यूफैक्चर करने पर विचार कर रही है।
Foxconn का कहना है कि भारत या ब्राज़ील में ईवी मैन्यूफैक्चरिंग को लेकर डिस्क्लोजर रिस्ट्रिकशन के चलते ज़्यादा जानकारी शेयर नहीं कर सकते हैं। Liu Young-way का यह भी कहना था कि इससे में पूरी तरह से सहमत हूं कि यूरोप में यह प्रक्रिया तेज हो सकती है। इसके साथ ही उनका यह भी कहना था कि Foxconn जर्मन कार मेकर्स के साथ अप्रत्यक्ष रूप से संपर्क में है।
पेश किए तीन कॉन्सेप्ट ईवी
बता दें कि Foxconn दुनिया की सबसे बड़ी iPhone एसेंबली कंपनी है। कंपनी ने बीते सोमवार को तीन कॉनसेप्ट कार के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल बिज़नेस में कदम रखा है। कंपनी के तीनों कार बैटरी से चलते हैं। फॉक्सकॉन के तीनों इलेक्ट्रिक कार Model C SUV, Model E सेडान कार जिसमें कई शानदार फीचर और रेसिंग कार की तरह एक्सेलेरेशन और 750 किमी की रेंज मिलती है। इसके साथ ही कंपनी ने Model T बस के कॉन्सेप्ट को रिवील किया है जिसकी रेंज 400 किमी और टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटा होगी।
Foxconn ने साफ़ किया है कि वह अपने ब्रांड के तहत सीधे कस्टमर्स के बजाय ऑटो कंपनियों के लिए गाड़ी मैन्यूफैक्चर करेगी। फॉक्सकॉन का कहना है कि हमने अपना ईवी सप्लाई चैन को काफ़ी मज़बूत किया है और अपनी इवी हार्डवेयर को शोकेश किया है। यह भी पढ़ें : Redmi Note 11 और Redmi Note 11 Pro इन दिन होंगे लॉन्च, डिज़ाइन से भी उठा पर्दा
पूरी है कंपनी की तैयारी
कंपनी की अमेरिकी स्टार्टअप कंपनी Fisker के साथ एक डील पिछले काफ़ी समय से लटकी हुई है। Fisker भी इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफ़ैक्चरिंग कंपनी है। इसके साथ ही थाइलैंड की एनर्जी ग्रुप PTT PCL के साथ ही भी डील करने की प्लानिंग कर रही है। इसके साथ ही कंपनी ने अमेरिका में इलेक्ट्रिक कार मेकर Lordstown Motors की फ़ैक्ट्री को ख़रीदा है। इसके साथ ही कंपनी ने चिपसेट की मांग को पूरा करने के लिए चाइवान की एक चिप प्लांट को भी ख़रीदा है। यह भी पढ़ें : iQOO Z5x स्मार्टफोन Dimensity 900 SoC, 50MP कैमरा, 8GB RAM और 5000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत