- iQOO 11 5G फोन बेहद जल्द इंडिया में लॉन्च होने वाला है।
- आईकू इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर फोन का प्रोडक्ट पेज लाईव हो गया है।
- iQOO 11 5G Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC पर काम करता है।
- इस आईकू मोबाइल में 120वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।
iQOO 11 और iQOO 11 Pro को कंपनी ने कल चीन में लॉन्च कर दिया है। पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस ये फोन अब भारतीय बाजार में भी एंट्री को तैयार हैं। क्योंकि इन फोंस को कंपनी की वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है। हालांंकि कंपनी ने यह नहीं बताया है कि एक मॉडल आएगा या दोनों लेकिन iQOO 11 5G कमिंग सून लिख कर पोस्ट कर को लाइव कर दिया गया है। इस प्रोडक्ट पेज पर फोन की फोटो शेयर कर दी गई है और साथ ही Meet the Legend Soon भी लिखा है। ऐसे में यही कहा जा सकता है कि इस फोन को कंपनी जल्द ही इंडिया में लॉन्च करने वली है।
iQOO 11 5G इंडिया में कब लॉन्च होगा?
ऑफिशियल इंडियन वेबसाइट पर iQOO 11 5G का प्रोडक्ट पेज लाईव कर दिए जाने के बाद से ही इस फोन के लॉन्च डेट को लेकर चर्चा होने लगी है। हालांकि अभी अधिकारिक रूप से इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद है iQOO 11 और iQOO 11 Pro सहित दोनों मॉडल को इस महीने के अंत तक इंडिया में लॉन्च कर दिए जाएंगे और जनवरी के पहले सप्ताह से इसकी सेल शुरू हो सकती है। जानकारी के मुताबिक कंपनी अगले सप्ताह ही Launch Date से पर्दा उठा सकती है।
iQOO 11 5G की स्पेसिफिकेशन्स
आईकू 11 5जी फोन को 6.78 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। फोन की स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट पर लॉन्च हुआ है जो 16 जीबी तक की रैम मैमोरी और 512 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है और जहां 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 8 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए कंपनी ने 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी है जो कि काफी अच्छा कहा जा सकता है।
iQOO 11 Pro की स्पेसिफिकेशन्स
आईकू 11 प्रो की बात करें तो यह मोबाइल फोन 6.78 इंच की क्वॉडएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह कर्व्ड एमोलेड पैनल वाली स्क्रीन है जो 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। प्रो मॉडल भी 16 जीबी तक की रैम मैमोरी और 512 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट पर काम करता है।
iQOO 11 Pro 5G फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस और 13 मेगापिक्सल पोर्टरेट लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 200वॉट फास्ट चार्जिंग की ताकत से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।
Key Specs
iQOO 11 5G
Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 | 8 GBProcessor
6.78 inches (17.22 cm) Display
50 MP + 13 MP + 8 MPRear camera
16 MPSelfie camera
5000 mAh Battery
Best Competitors
iQOO 11 5G Images

















































































