iQOO 11 series 2 दिसंबर को टेक मार्केट में लॉन्च होने वाली थी लेकिन former Chinese President Jiang Zemin के निधन के चलते आईकू 11 सीरीज़ लॉन्च कैंसिल कर दिया गया था। चाइना लॉन्च टल जाने के बाद अब यह स्मार्टफोन सीरीज़ इंडोनेशिया के जरिये टेक मंच पर एंट्री लेगी। कंपनी ने घोषणा कर दी है कि आईकू 11 सीरीज़ 8 दिसंबर को इंडोनेशिया में लॉन्च होगी और इस दिन नए मोबाइल फोन iQOO 11 5G और iQOO 11 Pro 5G मार्केट में लाए जा सकते हैं।
iQOO 11 5G कब होगा लॉन्च
iQOO 11 5G 8 दिसंबर को इंडोनेशिया में लॉन्च होगा। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आईकू 11 सीरीज़ लॉन्च को टीज़ कर दिया है। यह स्मार्टफोन सीरीज़ 8 दिसंबर की शाम 4 बजे टेक मंच पर एंट्री लेगी जो भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर होगी। यहां गौर करने वाली बात है कि कंपनी ने अपने टीज़र में सिर्फ आईकू 11 5जी फोन का ही जिक्र किया गया है, ऐसे में हो सकता है कि 8 दिसंबर को सिर्फ iQOO 11 5G फोन लॉन्च हो और iQOO 11 Pro 5G फोन ना लॉन्च हो।
iQOO 11 5G की स्पेसिफिकेशन्स कैसी होगी
आईकू 11 की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की बड़ी ई6 एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी जो फुलएचडी+ पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करेगी तथा 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। प्रोसेसिंग के लिए iQOO 11 5G फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिए जाने की बात कही गई है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5,000एमएएच बैटरी दिए जाने की बात कही गई है जो 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होगी।
iQOO 11 5G Phone में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिल सकती है। इस कैमरा सेटअप में 50MP Samsung GN5 प्राइमरी सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 13 मेगापिक्सल पोर्टरेट टेलीफोटो लेंस देखने को मिल सकता है। लीक्स की मानें तो यह स्मार्टफोन 16 जीबी रैम पर लॉन्च हो सकता है जिसके साथ 512 जीबी स्टोरेज दी जी सकती है। यह भी पढ़ें: नया मोबाइल खरीदना है तो ज़रा रूकिये! आ रहा है 108MP Camera वाला Redmi Note 12 Pro 4G फोन
iQOO 11 Pro की स्पेसिफिकेशन्स कैसी होगी
आईकू 11 प्रो में भी आईकू 11 5जी फोन वाला चिपसेट यानी क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट देखने को मिलेगा तथा यह मोबाइल फोन भी 16 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हो सकता है। लीक के अनुसार इस आईकू मोबाइल में 6.78 इंच ई6 एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी जो पंच होल स्टाईल पर बनी होगी तथा क्यूएचडी+ पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करेगी।
फोटोग्राफी के लिए आईकू 11 प्रो स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है जिसमें 50MP Sony IMX866 प्राइमरी सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 14.6 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए iQOO 11 Pro में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।