टेक ब्रांड iQOO ने आज अंर्तराष्ट्रीय मंच पर अपनी ‘आईक्यू 5’ सीरीज़ को पेश कर दिया है। इस सीरीज़ के तहत कंपनी की ओर से दो नए फोन लॉन्च किए गए हैं जिन्होंने iQOO 5 और iQOO 5 Pro नाम के साथ मार्केट में एंट्री ली है। ये दोनों ही फोन फिलहाल चीनी बाजार में लॉन्च किए गए हैं जो आने वाले दिनों में भारत समेत अन्य मार्केट में भी उतारे जाएंगे। इस सीरीज़ के साथ ही iQOO ने अपनी पहला फोन भी पेश कर दिया है जो 120वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
डिसप्ले क्वॉलिटी
iQOO 5 और iQOO 5 Pro को कंपनी की ओर से 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 6.56 इंच की एमोलेड पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करते हैं। यह स्क्रीन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है जो इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है। आईक्यू5 जहां फ्लैट स्क्रीन वाला फोन है वहीं आईक्यू 5 प्रो में कर्व्ड ऐज वाली डिसप्ले दी गई है। दोनों फोन एचडीआर10+, पी3 कलर और 1300निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करते हैं।
प्रोसेसिंग पावर
सीरीज़ के दोनों स्मार्टफोन एंडरॉयड 10 पर पेश किए गए हैं जो आईक्यू यूआई 5.0 पर काम करते हैं। प्रोसेसिंग के लिए इन दोनों स्मार्टफोंस में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है जो वीसी लिक्विड कूलिंग तकनीक के साथ काम करता है। इन दोनों फोंस के वेरिएंट में 8 जीबी रैम व 12 जीबी रैम मैमोरी दी गई है जो 128 जीबी स्टोरेज तथा 256 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करती है।
फोटोग्राफी
आईक्यू 5 सीरीज़ के दोनों फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करते हैं जिनमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही iQOO 5 के बैक पैनल पर जहां 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 8 मेगापिक्सल का पोर्टरेट लेंस दिया गया है वहीं iQOO 5 Pro के रियर कैमरा सेटअप में 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मौजूद है। ये दोनों ही फोन 16 मेगपिक्सल का सेल्फी कैमरा सपोर्ट करते हैं।
यह भी पढ़ें : Jio पूरे 5 महीने फ्री दे रहा डाटा और कॉल, जानें क्या है पूरा मामला
कनेक्टिविटी व बैटरी
पावर बैकअप के लिए iQOO 5 को कंपनी की ओर से 4,500एमएएच की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है जो 55वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं iQOO 5 Pro को कंपनी द्वारा 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ बाजार में उतारा गया है जो 4,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। ये दोनों ही फोन डुअल सिम, 5जी, एनएफसी जैसे फीचर्स से लैस हैं।
वेरिएंट्स व कीमत
iQOO 5 का बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 3998 युआन (लगभग 43,000 रुपये) है। इसी तरह दूसरे वेरिएंट में 12 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 4298 युआन (लगभग 46,300 रुपये) है तथा सबसे बड़ा वेरिएंट 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 4598 युआन (लगभग 49,500 रुपये) है।
iQOO 5 Pro की बात करें तो यह फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है जिनमें से बेस मॉडल में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज दी गई है तथा बड़े वेरिएंट में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी मैमोरी दी गई है। इन दोनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमश 4998 युआन (लगभग 53,900 रुपये) तथा 5498 युआन (लगभग 59,300 रुपये) है।