स्मार्टफोन मार्केट में 4,000एमएएच से लेकर 5,000एमएएच तक की बैटरी वाले मोबाइल फोन आम हो चुके हैं। आज लगभग सभी कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स के बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च करती है। बड़ी बैटरी को चार्ज करने में अधिक समय न लगे इसलिए बाजार में फास्ट चार्जिंग तकनीक ने भी तेजी पकड़ी है। समय के साथ यह टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस हो गई है कि 4,000एमएएच पावर बैटरी बैटरी को अब सिर्फ 15 मिनट में ही फुल चार्ज किया जा सकता है। ऐसी ही अनूठी और लाजवाब तकनीक के साथ आने वाली 17 अगस्त को एक नया स्मार्टफोन टेक मार्केट में कदम रखने जा रहा है जिसका नाम है iQOO 5.
VIVO के साथ सफल होने के बाद फरवरी महीने में iQOO ने बतौर इंडिपेंडेंट ब्रांड भारत में अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया था जिसने iQOO 3 नाम के साथ बाजार में एंट्री ली थी। यह फोन 4G और 5G दो मॉडल्स में लॉन्च हुआ था जो हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। भारत में अभी इस ब्रांड के स्मार्टफोन सीमित ही है लेकिन आईक्यू इंटरनेशनल मार्केट में कई नए मोबाइल फोन लॉन्च कर चुका है। इसी कड़ी में कंपनी आने वाली 17 अगस्त को अपनी होम मार्केट में एक नया फोन उतारने जा रही है जो iQOO 5 नाम के साथ चीन में लॉन्च होगा।
iQOO 5
iQOO 5 के लॉन्च की जानकारी माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो के जरिये सामने आई है जहां प्रोमोशनल पोस्टर्स व टीज़र ईमेज को शेयर किया गया है। शेयर की गई फोटो में ‘120’ को हाईलाईट किया गया है और इसे तीन बार यूज़ किया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार इसका मतलब यह है कि iQOO 5 स्मार्टफोन को 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली डिसप्ले, 120 डिग्री का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ बाजार में उतारा जाएगा।
आईक्यू 5 को लेकर कहा जा रहा है कि यह फोन फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा जिसमें इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा। वहीं फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट दिया जाएगा। यहां आपको बता दें कि 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक को लेकर दावा किया जा रहा है कि इससे 4,000एमएएच बैटरी वाले फोन को 5 मिनट में ही 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है तथा 15 मिनट में ही फोन की बैटरी फुल चार्ज हो सकती है। यह भी पढ़ें : सस्ता Redmi 9 Prime इंडिया में हुआ लॉन्च, जानें क्या है फीचर्स और कीमत
iQOO 3
आईक्यू 3 की बात करें तो इंडिया में यह फोन दो मॉडल्स में लॉन्च हुआ था जिनमें 5G और 4G शामिल है। सबसे पहले 5G मॉडल की बात करें तो फोन के 12 जीबी की रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 46,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था, लेकिन अब प्राइस कट के बाद इस फोन मॉडल की कीमत घटकर 44,990 रुपये हो गई है। इसी तरह iQOO 3 के 4G मॉडल में 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट शामिल है।
फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट कंपनी की ओर से 38,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था जिसका दाम अब गिरकर 34,990 रुपये हो गया है। इसी तरह आईक्यू 3 के 8 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट को 41,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था जिसकी कीमत अब प्राइस कट के बाद 37,990 रुपये हो गई है। आईक्यू 3 को Quantum Silver और Tornado Black कलर में खरीदा जा सकता है। iQOO 3 फोन की फुल स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए (यहां क्लिक करें)