iQOO ब्रांड टेक कंपनी Vivo से अलग हो चुका है और अब एक इंडिपेंडेंट ब्रांड के रूप में काम करेगा। iQOO ब्रांड के तहत लॉन्च होने वाले स्मार्टफोंस अब वीवो ने नहीं रहेंगे और कंपनी बेहद जल्द इंडिया में अपना पहला स्मार्टफोन उतार देगी। पिछले दिनों खबर आई थी कि कंपनी फरवरी महीने में अपना फ्लैगशिप डिवाईस भारतीय बाजार में उतारेगी। वहीं अब iQOO ने स्वंय ही घोषणा कर दी है कि कंपनी भारत में अपने बैनर का पहला स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च करने वाली है और इससे भी बड़ी बात कि आईक्यू द्वारा लॉन्च किए जाने वाला यह स्मार्टफोन एक 5G Phone होगा।
iQOO ने अपने आधिकारिक ट्वीटर पर कल रात ट्वीट कर आने वाले फोन की जानकारी दी है। आईक्यू ने साफ कर दिया है कि कंपनी भारत में अपना 5G फोन लाने जा रही है। कंपनी ने हालांकि यह साफ नहीं किया है कि ब्रांड से इस 5जी फोन का नाम क्या होगा और कब तक बाजार में दस्तक देगा। लेकिन iQOO के ट्वीट के बाद यह साफ हो गया है कि कंपनी भारत में 5जी की शुरूआत में अहम रोल निभाएगी। वहीं आईक्यू यदि फरवरी महीने में ही अपने इस आगामी फोन को पेश कर देती है और iQOO इंडिया का पहला 5G फोन लाने वाला ब्रांड बन जाएगा। गौरतलब है कि अपने ट्वीट में कंपनी ने हैशटैग #MonsterInside का यूज़ किया है जो बताया है कि कंपनी का आने वाला फोन हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स से लैस एक पावरफुल फ्लैगशिप फोन होगा।
Get ready to witness 5G in India Soon from our side.
iQOO India 🇮🇳🇮🇳🇮🇳#iQOOIndia #MonsterInside #5GinIndia pic.twitter.com/LbB7P73ESB— iQOO India (@iQOO_In) February 2, 2020
स्नैपड्रैगन 865 से होगा लैस
iQOO ने अभी अपने ब्रांड के तहत लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन के नाम का खुलासा तो नहीं किया है लेकिन कंपनी ने यह पहले ही साफ कर दिया था कि इस आगामी स्मार्टफोन के जरिये आईक्यू फ्लैगशिप सेग्मेंट को टारगेट करेगी। iQOO ने यह भी बताया था कि ब्रांड का यह आगामी स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 865 पर लॉन्च किया जाएगा। यानि ब्रांड का यही फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ बाजार में दस्तक देगा।
पावरफुल गेमिंग परफॉर्मेंस के साथ होगी बड़ी बैटरी
iQOO के अनुसार कंपनी अपने स्मार्टफोंस को मोबाइल गेमिंग के लिहाज से बनाएगी। ब्रांड के फोन में एक ओर जहां पावरफुल प्रोसेसर होगा वहीं गेमिंग के शौकिन यूजर्स के लिए यह कंपनी फोन में खास गेमिंग फीचर्स व मोड भी शामिल करेगी। इसके साथ ही iQOO का कहना है कि ब्रांड के स्मार्टफोंस इंडिया में बेस्ट बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ आएंगे। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि iQOO स्मार्टफोंस में जहां बड़ी एमएएच वाली बैटरी दी जा सकती है वहीं कंपनी अपने आगामी स्मार्टफोंस को फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस कर बाजार में उतार सकती है।
ऑनलाईन व ऑफलाईन दोनों प्लेटफॉर्म होंगे टारगेट
iQOO का कहना है कि कंपनी इंडिया के ऑनलाईन व ऑफलाईन दोनों प्लेटफॉर्म पर अपने स्मार्टफोंस उपलब्ध कराएगी। हालांकि हो सकती है कि फोन लॉन्च के तुरंत बाद iQOO स्मार्टफोन सिर्फ ऑनलाईन शॉपिंग साइट्स पर ही सेल के लिए उपलब्ध हो तथा कंपनी थोड़े समय बाद ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर अपने फोंस को बेचे। गौरतलब है कि iQOO के स्मार्टफोंस ‘मेक इन इंडिया’ होंगे तथा कंपनी बेंगलुरू से अपना बिजनेस और मैन्युफेक्चरिंग ऑपरेट करेगी।
iQOO ने बताया था कि कंपनी फरवरी में भारत में एक बड़े ईवेंट का आयोजन करेगी और इस ईवेंट के मंच से दुनिया के सामने आईक्यू ब्रांड का पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने बताया है कि फरवरी में आयोजित होने वाला ईवेंट ब्रांड का ग्लोबल ईवेंट होगा और भारतीय बाजार के जरिये ही iQOO का स्मार्टफोन टेक जगत में दस्तक देगा। यह फोन सबसे पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा और उसके बाद विश्व के अन्य बाजारों में एंट्री लेगा। आईक्यू ने हालांकि अभी यह साफ नहीं किया है कि कंपनी फरवरी में कितने स्मार्टफोंस लॉन्च करेगी और क्या इनमें ही कोई डिवाईस 5जी कनेक्टिविटी वाला होगा। लेकिन चर्चा है कि आने वाले दिनों में iQOO 3 और iQOO 3 Neo नाम से स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं।