iQOO ने आज टेक मंच पर अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए आज आईकू 9 सीरीज़ को पेश कर दिया है। इस सीरीज़ के तहत iQOO 9 और iQOO 9 Pro स्मार्टफोन जोड़े गए हैं जो 12GB RAM और Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट के साथ ही 120W fast charging सपोर्ट करते हैं। पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस ये 5G Phone फिलहाल चीन में लॉन्च हुए हैं जो आने वाले दिनों में इंडिया व अन्य बाजारों में सेल के लिए उपलब्ध होंगे। आगे इन दोनों मोबाइल फोंस के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की जानकारी दी गई है।
iQOO 9 Series Price
iQOO 9 की कीमत
आईकू 9 स्मार्टफोन तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन के बेस वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत CNY 3,999 यानी तकरीबन 46,500 रुपये है। इसी तरह फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज दूसरे वेरिएंट को CNY 4,399 (तकरीबन 51,550 रुपये) तथा सबसे बड़े 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज को CNY 4,799 (तकरीबन 56,240 रुपये) में लॉन्च किया गया है।
iQOO 9 Pro का प्राइस
आईकू 9 प्रो स्मार्टफोन ने भी तीन वेरिएंट्स में मार्केट में एंट्री ली है। फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट CNY 4,999 (तकरीबन 58,500 रुपये), 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज को CNY 5,499 (तकरीबन 64,500 रुपये) तथा 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज को CNY 5,999 (तकरीबन 70,000 रुपये) में लॉन्च हुआ है। ये दोनों फोन मॉडल Black, Orange और special BMW Motorsport Edition में खरीदे जा सकते हैं।
iQOO 9 और iQOO 9 Pro की डिसप्ले
आईकू 9 5जी फोन को कंपनी की ओर से 6.78 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। यह ई5 एमोलेड डिसप्ले है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश पर काम करती है। वहीं दूसरी ओर आईकू 9 प्रो को 6.78 इंच की ही 2के क्वॉडएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। यह ई5 एमोलेड एलटीपीओ 2.0 कर्व्ड स्क्रीन है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 1500निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।
iQOO 9 और iQOO 9 Pro की प्रोसेसिंग
आईकू 9 और आईकू 9 प्रो दोनों ही स्मार्टफोन एंडरॉयड 12 ओएस पर लॉन्च हुए हैं जो ओरिजन ओएस ओशियन के साथ मिलकर काम करते हैं। आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ इन मोबाइल फोंस में क्वॉलकॉम का पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट दिया गया है। ये दोनों ही स्मार्टफोन LPDDR5 RAM और UFS 3.1 storage तकनीक से लैस है। हैवी गेमिंग के दौरान फोन को ठंडा रखने के लिए इन्हें वीसी लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है। यह भी पढ़ें : 50MP Dual Selfie कैमरा वाला Vivo V23 Pro 5G Phone इंडिया में हुआ लॉन्च, इसमें है 16GB RAM की ताकत
iQOO 9 और iQOO 9 Pro का कैमरा
ये दोनों स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करते हैं जिनमें एफ/1.45 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सैमसंग जीएन5 सेंसर दिया गया है। आईकू 9 प्रो के बैक पैनल 50 मेगापिक्सल का ही अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 16 मेगापिक्सल का पोर्टरेट लेंस मौजूद है तथा आईकू 9 के रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए ये दोनों ही स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करते हैं।
iQOO 9 और iQOO 9 Pro की बैटरी
आईकू 9 सीरीज़ के ये दोनों ही स्मार्टफोन 4,700एमएएच की बैटरी सपोर्ट करते हैं। बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए कंपनी ने अपने फोंस को 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया है। यहां iQOO 9 Pro 5G को कंपनी ने एक्स्ट्रा ताकत भी प्रदान की है जिनमें 50वॉट वायरलेस फास्ट चार्जिंग और 10वॉट रिवर्स चार्जिंग टेक्नोलॉजी शामिल है। हालांकि आईकू 9 5जी फोन में रिवर्स चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग फीचर नहीं मिलेगा।