iQOO भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 9T को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। आइकू का यह स्मार्टफ़ोन भारत में 2 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले ख़बर आई थी कि यह फ़ोन भारत में 28 जुलाई को लॉन्च करेगा। iQOO 9T स्मार्टफ़ोन को क्वालकॉम के सबसे पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ पेश किया जाएगा। iQOO 9T स्मार्टफोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह चीन में कुछ हफ़्तों पहले पेश किया गया iQOO 10 का रिब्रांड वर्जन है। यह अपकमिंग अमेजन पर लिस्ट हो चुका है जिससे इस फोन का डिजाइन को लेकर पहले से काफ़ी कुछ कंफर्म हो चुका है। iQOO के भारत में लॉन्च वाले अगले फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
iQOO 9T कब होगा लॉन्च
iQOO 9T स्मार्टफ़ोन भारत में 2 अगस्त को लॉन्च होगा। इससे पहले सामने आ रही लीक रिपोर्ट में बताया जा रहा था कि आइकू का यह फ़ोन भारत में 28 जुलाई को लॉन्च होगा और इस फ़ोन की सेल 2 अगस्त से शुरू होगी। यह फोन ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। फोन का व्हाइट कलर मॉडल BMW Legend Edition हो जिसे Alpha या Legend के नाम से पेश किया जा सकता है।
iQOO 9T स्पेसिफिकेशन्स
iQOO 9T स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुए iQOO 10 का रिब्रांड वर्जन है। अपकमिंग 9T फोन में 6.78-इंच का Full-HD+ AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके साथ ही फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8+ Gen 1 SoC दिया जाएगा। यह फोन 12GB तक की रैम और 512GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP (GN5) है जो कि OIS सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही फोन में 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 12MP का टेलीफ़ोटो लेंस दिया जाएगा। फ़ोन में 16MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया जाएगा।
iQOO 9T स्मार्टफोन में 4,700mAh की बैटरी दी जाएगी जो 120W फास्ट चार्ज सपोर्ट कर सकती है। यह फोन Android 12 OS पर रन करेगा। इसके साथ ही फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। यह फोन 8.37mm मोटा और 205-ग्राम भारी होगा। फोन में कनेक्टिविटी के लिए LTE, Bluetooth 5.3, और डुअल बैंड Wi-Fi दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : आ रहा है OnePlus का सबसे पावरफुल 5G फोन, इस दिन से शुरू होंगे प्री-ऑर्डर, भारत ये हो सकती है कीमत
iQOO 9T कीमत
iQOO 10 स्मार्टफोन को चीन में CNY 3699 करीब 43,800 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। ऐसे में संभव है कि iQOO 9T स्मार्टफोन को भारत में 50,000 रुपये तक की क़ीमत में पेश किया जा सकता है।