iQOO 9 सीरीज के स्मार्टफोन भारत में इस साल की शुरुआत में लॉन्च किए जा चुके हैं। कंपनी तब तीन स्मार्टफोन iQOO 9, iQOO 9 Pro, और iQOO 9 SE को लॉन्च किया था। अब आइकू भारत में इस सीरीज का एक और स्मार्टफोन iQOO 9T को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर iQOO 9T स्मार्टफोन की लिस्टिंग से पता चलता है कि इसका डिजाइन iQOO 10 की तरह ही होगा। इसके साथ ही iQOO 9T स्मार्टफोन के रियर कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन भी सामने आ चुका है। आइकू का यह स्मार्टफ़ोन कार कंपनी BMW Motorsport की पार्टनशिप में डिज़ाइन किया गया है।
iQOO 9T स्मार्टफ़ोन के इंडिया लॉन्च से पहले इस स्मार्टफ़ोन के रियर पैनल का डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन्स एक Youtube वीडियो के ज़रिए सामने आ चुका है। यह अनबॉक्सिंग वीडियो वीडियो Tech Burner यूट्यूब चैनल ने शेयर किया है। इस वीडियो से कंफर्म होता है कि अपकमिंग आइकू स्मार्टफ़ोन को Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा।
iQOO 9T Unboxing
iQOO 9T स्मार्टफोन के अनबॉक्सिंग वीडियो से इसका रियर डिजाइन सामने आता है। इस फोन के दाएं ओर वॉल्यूम बटन और पावर बटन दिए गए हैं। यह फोन दो कलर ऑप्शन – ब्लैक और BMW मोटरस्पोर्ट एडिशन में पेश किया जाएगा। दोनों ही फोन डुअल टोन डिजाइन के साथ पेश किए जाएंगे। इस फ़ोन का ब्लैक कलर वेरिएंट iQOO की ब्रांडिंग के साथ पेश किया जाएगा जो कि ग्लॉसी ग्लास फ़िनिशिंग के साथ आएगा। इस फ़ोन में फ़ोटोग्राफ़ी के लिए V1+ इमेजिंग चिप दी गई है। इसके साथ ही बैक पैनल में LED फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
बात करें BMW Motorsport एडिशन की तो यह डुअल टोन डिजाइन में आता है। फोन का टॉप मॉड्यूल काले रंग का है जिसमें कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। फोन के पैक पैनल का दूसरा हिस्सा व्हाइट कलर का है, जिसमें BMW स्ट्रिप देखने को मिलती है। इस फोन का फ्रंट डिजाइन कैसा है ये अब तक सामने नहीं आया है लेकिन अटकलें है कि फोन में सेल्फी के लिए पंच होल कटआउट और नौरो बैजल्स दिए जाएंगे।
iQOO 9T Specifications
iQOO 9T स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 प्रोसेसर के साथ LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आएगा। इस फोन में बेहतर फोटोग्राफी के लिए V1+ इमेजिंग चिपसेट दिया जाएगा। इस फोन का प्राइमरी कैमरा सेंसर 50MP Samsung GN5 है। इसके साथ ही फोन में 120W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ आएगा Vivo T1X 4G स्मार्टफोन, जानें कीमत और खूबियां
अपकमिंग iQOO 9T स्मार्टफोन की दूसरी स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। आइकू के इस फोन को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा। कैमरा के बारे में बात करें तो iQOO 9T का प्राइमरी कैमरा 50MP का हो सकता है, जिसके साथ 13MP अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 12MP का तीसरा कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया जाएगा। आइकू के इस फोन में 4,700mAh की बैटरी दी जाएगी।