iQOO Neo 7 5G फोन इंडियन सर्टिफिकेशन्स साइट बीआईएस पर लिस्ट हुआ है। यह स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुए iQOO Neo 7 SE का ही रिब्रांडिंड वर्जन बताया जा रहा है जो भारतीय बाजार में नियो 7 5जी नाम के साथ उतारा जा सकता है। गिज़मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक यह लिस्टिंग कल यानी 12 दिसंबर की ही है तथा इसमें सर्टिफाइड स्मार्टफोन आईकू नियो 7एसई ही है जो बेहद जल्द इंडिया में आईकू नियो 7 5जी नाम के साथ लॉन्च हो सकता है।
iQOO Neo 7 5G की स्पेसिफिकेशन्स
आईकू नियो 7 5जी फोन चीन में लॉन्च हुआ आईकू नियो 7 एसई स्मार्टफोन का ही इंडियन वर्ज़न बताया जा रहा है। ऐसे में इन दोनों स्मार्टफोंस की स्पेसिफिकेशन्स में भी समानता मिलने की संभावना है। iQOO Neo 7 SE स्मार्टफोन की ही बात करें तो इसे 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 6.78 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल एमोलेड डिस्प्ले सपोर्ट करता है। इस फोन में 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दी गई है।
iQOO Neo 7 5G को मीडियाटेक डिमेनसिटी 8200 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 आधारित ओरिजन ओएस 3 पर काम करेगा। चीन में आईकू नियो 7एसई 16जीबी रैम पर लॉन्च हुआ था और ऐसे में भारत में आने वाले कंपनी के नियो 7 5जी फोन में भी 16जीबी रैम मिलेगी या नहीं यह कहना थोड़ा मुश्किल है। हॉं, यह स्मार्टफोन 12जीबी रैम सपोर्ट करेगा इस बात में कोई दो राय नहीं।
फोटोग्राफी के लिए इंडिया में लॉन्च होने वाले आईकू नियो 7 5जी फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर से लैस ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है जिसमें 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर शामिल हो सकता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।
iQOO Neo 7 5G फोन में 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक देखने को मिल सकती है। चीन में iQOO Neo 7SE स्मार्टफोन इसी टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं साथ ही मोबाइल फोन में 5,000एमएएच बैटरी भी दी गई है।
iQOO 11 5G India Launch
बताते चलें कि आईकू इंडिया अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर iQOO 11 5G फोन का प्रोडक्ट पेज लाईव कर चुकी है जिसने साफ कर दिया है कि आईकू 11 सीरीज़ भारत में जल्द ही लॉन्च होगी। हालांकि कंपनी ने अभी अपने नए स्मार्टफोंस की लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन उम्मीद है कि जनवरी 2023 में iQOO 11 और iQOO 11 Pro के साथ iQOO Neo 7 5G फोन भी इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा।