iQOO Neo 7 5G Price
आईकू नियो 7 की कीमत की जानकारी पारस गुगलानी की ओर से सामने आई है। टिपस्टर के अनुसार यह मोबाइल फोन इंडिया में 12 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जाएगा जिसके साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। इस फोन की कीमत लीक में 34,999 रुपये बताई गई है।
IQOO Neo 7 5G
– Interstellar Black
– Frost Blue12GB + 256GB : ₹34,999 W/o offers
Sales From 19th or 20th Feb
Cashback upto ₹4000 ( Bank + exchange )
Effective: ₹30,999 w/ offers #Iqooneo7 #Iqooneo75G #IQOO
— Paras Guglani (@passionategeekz) February 9, 2023
टिपस्टर के मुताबिक यह फोन 19 या 20 फरवरी से सेल के लिए उपलब्ध होगा तथा बैंक व एक्सचेंज ऑफर के तहत इसका प्राइस 30,999 रुपये तक आएगा। लीक के अनुसार आईकू नियो 7 5जी फोन भारतीय बाजार में Interstellar Black और Frost Blue कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
iQOO Neo 7 5G Specifications
आईकू नियो 7 5जी फोन को चाइना में लॉन्च हो चुके आईकू नियो 7 एसई का ही रिब्रांडिड वर्ज़न बताया जा रहा है। ऐसे में इन दोनों स्मार्टफोंस की स्पेसिफिकेशन्स एक समान होने की उम्मीद है। चीन में मौजूद नियो 7एसई 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर लॉन्च हुआ है जो 6.78 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। पंच-होल स्टाईल वाली यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इसे भी पढ़ें: 240W Fast Charging की ताकत के साथ Realme GT Neo5 हुआ लॉन्च, पलक झपकते ही होगा चार्ज!
आईकू नियो 7एसई मीडियाटेक डिमेनसिटी 8200 चिपसेट पर लॉन्च हुआ है तथा यही प्रोसेसर iQOO Neo 7 5G फोन में भी देखने को मिल सकता है। गौरतलब है कि आईकू नियो 7एसई 16जीबी रैम पर लॉन्च हुआ था लेकिन नए लीक में नियो 7 5जी 12जीबी रैम के साथ सामने आया है। ऐसे में उम्मीद कर सकते हैं कि शायद यह फोन 16जीबी रैम पर भी लॉन्च हो जाए।
फोटोग्राफी के लिए आईकू नियो 7 5जी फोन के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने दिया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है।