120W Charging और 12GB RAM के साथ पावरफुल iQOO Neo 7 हुआ इंडिया में लॉन्च, फोन है गेमिंग के लिए खास

Highlights
  • iQOO Neo 7 गेमिंग फोन के रूप में भारत में लॉन्च हो गया है।
  • 12GB RAM के साथ यह MediaTek Dimensity 8200 पर काम करता है।
  • आईकू नियो 7 में 120W fast charging और 64MP Camera जैसे फीचर्स मिलते हैं।

आईकू ने आज भारतीय बाजार में अपनी तकनीक का प्रदर्शन करते हुए पावरफुल मोबाइल फोन iQOO Neo 7 लॉन्च कर दिया है। ताकतवर प्रोसेसर से लैस यह स्मार्टफोन गेमिंग के लिए खास है जो 12GB RAM और MediaTek Dimensity 8200 पर काम करता है। इस फोन में 120W fast charging और 64MP Camera जैसे फीचर्स मिलते हैं। आईकू नियो 7 इंडिया प्राइस, सेल और स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

iQOO Neo 7 Price

आईकू नियो 7 5जी फोन भारतीय बाजार में दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। बेस वेरिएंट में जहां 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है वहीं बड़ा वेरिएंट 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। कीमत की बात करें तो 8जीबी रैम वेरिएंट का दाम 29,999 रुपये है तथा 12जीबी रैम वेरिएंट का प्राइस 33,999 रुपये है। एचडीएफसी, आईसीआईसी और एसबीआई कार्ड पर कंपनी 1500 रुपये का डिस्काउंट दे रही है जिसके बाद आईकू नियो 7 की कीमत 28,499 रुपये और 32,499 रुपये पड़ेगी।

iQOO Neo 7 launched in india check price Specifications sale offer

iQOO Neo 7 Specifications

  • 6.78″ AMOLED 120Hz Display
  • 12GB RAM + 256GB Storage
  • MediaTek Dimensity 8200
  • 64MP Triple Camera
  • 120W fast charging
  • 5,000mAh Battery
  • आईकू नियो 7 स्मार्टफोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश हुआ है जो 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.78 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। पंच-होल स्टाईल वाली यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 300हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। इस स्क्रीन पर 1300निट्स ब्राइटनेस और 388पीपीआई सपोर्ट करती है जिसे 2डी ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है।

    iQOO Neo 7 launched in india check price Specifications sale offer

    iQOO Neo 7 में प्रोसेसिंग के लिए 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डिमेनसिटी 8200 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.1गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। गेमिंग के लिए इस फोन को Large Vapor Chamber + multi-layer graphite 3D cooling सिस्टम तकनीक से लैस किया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एआरएम माली-जी610 जीपीयू मौजूद है।

    यह भी पढ़ें: OPPO का मुड़ने वाला ‘छुटकू’ फोन इं​डिया में ​हुआ लॉन्च, इसमें मिलेगा अनोखा डिजाईन और स्पेसिफिकेशन्स दमदार

    फोटोग्राफी के लिए आईकू नियो 7 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.79 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो ओआईएस फीचर से लैस है। इसके साथ ही रियर पैनल पर एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का बोका लेंस और 2 मेगापिक्सल वाला मैक्रो लेंस मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

    8GB RAM iQOO Neo 7 5G Price in india leak ahead of 16 february launch

    iQOO Neo 7 एंडरॉयड 13 ओएस पर बना है तथा फनटच ओएस 13 के साथ मिलकर काम करता है। इस फोन में 5जी और 4जी दोनों को चलाया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए आईकू नियो 7 को 5,000एमएएच बैटरी से लैस किया गया है जो 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है।

    LEAVE A REPLY