iQOO के बारे में गत शुक्रवार को ही एक खबर सामने आई थी जिसमें बताया गया था कि यह कंपनी अपनी एक नई स्मार्टफोन सीरीज़ पर काम कर रही है और इस सीरीज़ में लॉन्च होने वाले सबसे पहले स्मार्टफोन का नाम iQOO Z1 होगा। आईक्यू ज़ेड1 नाम वाले इस स्मार्टफोन को लेकर कहा गया था कि यह डिवाईस भी आईक्यू द्वारा बतौर इंडिपेंडेड ब्रांड अभी तक लॉन्च किए गए सभी स्मार्टफोंस की ही तरह फ्लैगशिप फोन होगा। इस फोन को दुनिया का पहला मीडियाटेक डायमनसिटी 1000+ चिपसेट वाला फोन बताया जा रहा है। वहीं अब लॉन्च से पहले ही iQOO Z1 की रियल फोटो भी इंटरनेट पर सामने आ गई है।
iQOO Z1 की फोटोज़ को एक चीनी टिपस्टर द्वारा शेयर किया गया है। इन फोटोज़ में फोन के सिर्फ फ्रंट पैनल को ही दिखाया गया है। एक फोटो में जहां फोन की स्क्रीन बंद है वहीं दूसरी फोटो में फोन के सेटिंग मैन्यू को ओपेन करके दिखाया गया है। सीधे फोन की लुक और डिजाईन की बात करें तो आईक्यू ज़ेड1 को राउंड ऐज़ज वाली बॉडी पर बनाया गया है। फोन के उपरी और नीचले किनारें कर्व्ड है।
आईक्यू ज़ेड1 में पंच-होल डिसप्ले दी गई है। यह पंच-होल स्क्रीन के उपरी दाएं कोने पर स्थित है। फोन का फ्रंट पैनल तीन किनारों से जहां पूरी तरह से बेजल लेस है वहीं नीचे के ओर बेहद मामूली या चिन पार्ट दिया गया है। फोटो में फोन के दाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर नज़र आ रहा है। इस बटन के ठीक नीचे पावर की मौजूद है। यह पावर बटन फोन बॉडी से उपरी उठा नहीं है बल्कि समांनतर है। इसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि iQOO Z1 का पावर बटन फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड होगा।
iQOO Z1
आईक्यू ज़ेड1 की इस फोटो में सेटिंग मैन्यू खुला हुआ है जहां यह डिसप्ले की रिफ्रेश रेट लिखी हुई है। इस फोटो से साफ हो गया है कि iQOO Z1 में 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली डिसप्ले दी जाएगी। जो 60हर्ट्ज़, 90हर्ट्ज़ और 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर भी काम करेगी। बता दें कि इस फोन को लेकर सबसे पहले वेईबो पर एक टिपस्टर ने खुलासा किया था कि आईक्यू कंपनी आईक्यू ज़ेड1 नाम के नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है और यह फोन सबसे पहले चीनी मार्केट में लॉन्च होगा। लीक की मानें तो इस फोन को मीडियाटेक के लेटेस्ट चिपसेट डायमनसिटी 1000+ पर लॉन्च किया जाएगा। यानि यह एक 5G फोन होगा जो डुअल मोड SA/NSA से लैस होगा। बहरहाल अभी आईक्यू ज़ेड1 की अन्य डिटेल्स आने का इंतजार किया जा रहा है।
iQOO Neo 3
आईक्यू नियो 3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 6.57 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। आईक्यू नियो 3 को कंपनी की ओर से 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर लॉन्च किया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले सिर्फ nubia ब्रांड के ही स्मार्टफोन इस रिफ्रेश रेट वाली डिसप्ले पर लॉन्च हुए हैं। यह भी पढ़ें : Realme Narzo सीरीज़ का हुआ आगाज़, लॉन्च हुए बड़ी बैटरी वाले गेमिंग फोन Realme Narzo 10 और Narzo 10A
आईक्यू नियो 3 को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर लॉन्च किया गया है जो ब्रांड के ही यूजर इंटरफेस iQOO UI पर काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.84गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 7एनएम तकनीक पर बना क्वॉलकॉम का सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 865 दिया गया है। गौरतलब है कि यह एक 5जी चिपसेट है जो डुअल मोड 5जी यानि SA/NSA पर काम करता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो iQOO Neo 3 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस कैमरा सेटअप में फ्लैश लाईट के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX582 सेंसर दिया गया है। इसी तरह 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी फोन में मौजूद है। सेल्फी के लिए आईक्यू नियो 3 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए यह फोन 44वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,500एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है।